Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

दूसरे क्रिकेट वनडे में भारतीय महिला टीम की निगाहें जीत हासिल कर श्रृंखला जीतने पर

Webdunia
रविवार, 24 फ़रवरी 2019 (14:48 IST)
मुंबई। शुरुआती मुकाबले में मनोबल बढ़ाने वाली जीत से आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला टीम सोमवार को यहां दूसरे क्रिकेट वनडे में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर 3 मैचों की श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय महिला टीम श्रृंखला में इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी और उसने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा विश्व चैंपियन टीम को 66 रन से पराजित किया।
 
इस जीत ने उनके आत्मविश्वास में ही बढ़ोतरी ही नहीं की बल्कि आईसीसी महिला चैंपियनशिप में 2 अहम अंक भी दिलाए, जो 2021 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की दौड़ के लिए महत्वपूर्ण होगा। भारत को 2020 तक विश्व रैंकिंग में शीर्ष 4 में अपना स्थान बरकरार रखना होगा जिससे टीम 2021 विश्व कप के लिए सीधे प्रवेश कर लेगी और इस कड़ी में सोमवार को लगातार जीत मेजबानों के लिए अच्छी साबित होगी।
 
मेजबान टीम के लिए बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट की अगुवाई वाली गेंदबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया जिन्होंने 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इससे भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड को कहीं भी मौका नहीं दिया और उसकी बल्लेबाज मध्य के ओवरों में जूझती रहीं। वे बिष्ट, लेग स्पिनर पूनम यादव और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (33 रन देकर 2 विकेट) का सामना नहीं कर सकीं।
 
अनुभवी झूलन गोस्वामी (19 रन देकर 1 विकेट) और शिखा पांडे (21 रन देकर 2 विकेट) ने भी भारत को 202 रन के लक्ष्य को बचाने में अहम भूमिका निभाई। बल्लेबाजी में युवा सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज अच्छी फॉर्म में हैं जबकि 24 रन बनाने वाली स्मृति मंधाना भी काफी रन जुटाना चाहेंगी, जो पहले मैच में मौका चूक गई थीं। कप्तान मिताली राज ने 44 रन बनाए थे। वे 50 ओवर के प्रारूप के लिए मजबूत दिखती हैं। वे भारत की बल्लेबाजी लाइनअप की रीढ़ हैं और वे चाहेंगी कि उन्हें दीप्ति शर्मा, मोना मेशराम और युवा हरलीन देयोल से सहयोग मिले। हरलीन को चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह मौका मिला था।
 
चिंता की बात सिर्फ यही है कि टीम सलामी बल्लेबाजों जेमिमा और मंधाना से मिली अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी थी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन की भागीदारी निभाकर बड़े स्कोर की नींव रखी थी लेकिन मध्यक्रम चरमरा गया। फिर जिम्मेदारी मिताली और विकेटकीपर तानिया भाटिया (25) तथा बाद में गोस्वामी (30) ने संभाली। वहीं इस हार से हैरान इंग्लैंड की टीम के दौड़ में बने रहने और श्रृंखला को जीवंत रखने के लिए शानदार तरीके से वापसी की उम्मीद है। लेकिन उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती भारतीय स्पिन तिकड़ी से निपटने की होगी जिनके लिए यहां के हालात काफी मददगार हैं।
 
कप्तान हीथर नाइट को दानी वाट, सारा टेलर और टैमी ब्यूमोंट से सहयोग की जरूरत है। पिछले मैच में ऑलराउंडर नटाली स्किवर ने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड की गेंदबाजी हालांकि प्रभावी रही। उनके पास स्किवर, सोफी एक्सेलस्टोन, जॉर्जिया एलवेस और अनुभवी तेज गेंदबाज आन्या श्रबसोल के रूप में अच्छी गेंदबाज मौजूद हैं, जो भारतीयों को परेशानी में डालेंगी।
 
टीमें इस प्रकार हैं-
 
भारत : मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), आर. कल्पना (विकेटकीपर), मोना मेशराम, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम राउत और हरलीन देयोल।
 
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, सोफिया डंकले, सोफी एक्सेलस्टोन, जॉर्जिया एलविस, एलेक्स हार्टले, एमी जोंस, लौरा मार्श, नटाली स्किवर, आन्या श्रबसोल, सारा टेलर (विकेटकीपर), लॉरेन विनफील्ड और दानी वाट।
 
मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

આગળનો લેખ
Show comments