Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

लय खो रही है भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जीत के लिए विवादों को करना होगा दरकिनार

Webdunia
गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (12:23 IST)
आकलैंड। भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब जीत रही होती है तो वह अनावश्यक विवाद में फंसकर अपनी लय खो बैठती है और ऐसा ही कुछ उसके साथ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 मैच में हुआ जहां उसे अपने नौ विकेट मात्र 34 रन पर गंवाने के बाद 23 रन से हारना पड़ा।

भारतीय टीम की हार के बाद इसका कारण निकलकर सामने आया तो पिछले वर्ष ट्वंटी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल की हार ताजा हो गई। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली ट्वंटी-20 टीम से सबसे अनुभवी बल्लेबाज और वनडे कप्तान मिताली राज को बाहर रखा गया था और फिर भारत विश्व कप से ही बाहर हो गया था।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 मैच में भी यही हुआ। मिताली को बाहर रखा गया और भारतीय टीम यह मैच हार गई। हरमनप्रीत को यह ध्यान रखना होगा कि इस फॉर्मेट में भी टीम को एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत पड़ती है। मिताली का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद है और इस बात को उन्होंने लगातार साबित किया है। मिताली ने विश्व कप में दो अर्धशतक बनाए थे, इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर रखा गया था।

भारतीय टीम जब शुक्रवार को आकलैंड में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरेगी तो वह ट्वंटी-20 मैचों का अपना शतक पूरा करेगी। इस मैच को यादगार बनाने के लिए भारतीय टीम को विवाद को दरकिनार कर वापसी करनी होगी वरना सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी।

भारतीय महिला टीम ने अब तक 99 मैच खेले हैं जिनमें से उसने 53 मैच जीते हैं और 44 हारे हैं। भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नौ ट्वंटी-20 मैचों में तीन मैच जीते हैं और छह हारे हैं। महिला टीम 100 मैच पूरे करने की उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की छठी टीम बन जाएगी। अभी तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और विंडीज ट्वंटी-20 में 100 मैच पूरे कर पाए हैं।

भारतीय टीम ने मिताली राज की कप्तानी में वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी लेकिन ट्वंटी-20 सीरीज में उसकी शुरुआत खराब हुई है। न्यूजीलैंड के 159 रन के जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। टीम एक समय 12वें ओवर में एक विकेट पर 102 रन बनाकर सुखद स्थिति में थी लेकिन इसके बाद टीम आखिरी 9 विकेट मात्र 34 रन पर गंवाने के कारण 136 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से ओपनर स्मृति मंधाना ने 58 रन बनाए।

कप्तान हरमनप्रीत ने 17 रन बनाए लेकिन उन्हें मिताली के धीमे स्ट्राइक रेट पर ध्यान देने के बजाए अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा। हरमनप्रीत पर मध्यक्रम का दारोमदार है लेकिन उनके पिछले बिग बैश लीग मैचों सहित अब तक प्रदर्शन कोई शानदार नहीं रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि महिला टीम विवादों से बाहर निकलकर दूसरे मैच में सीरीज में बराबरी हासिल कर लेगी।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

INDvsNZ: 201 रन 5 विकेट, दूसरे सत्र के बीच हुई बराबरी की टक्कर

16 साल के करियर का अंत, पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने कहा हॉकी को अलविदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेट ली ने भारत को शमी की जगह इस खिलाड़ी को लाने की दी सलाह

INDvsNZ कप्तान मंधाना ने चुनी न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी, हरमनप्रीत चोटिल

આગળનો લેખ
Show comments