Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ODI WC 2023 पर नजर! साल की पहले वनडे सीरीज में लंका से लोहा लेगी टीम इंडिया

ODI WC 2023 पर नजर! साल की पहले वनडे सीरीज में लंका से लोहा लेगी टीम इंडिया
, सोमवार, 9 जनवरी 2023 (19:52 IST)
गुवाहाटी:नये कप्तान के साथ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम साल की पहली एकदिवसीय शृंखला में श्रीलंका का सामना करेगी, जिसकी शुरुआत मंगलवार को यहां बरसपारा स्टेडियम में पहले वनडे के साथ
होगी।यह सीरीज इसी साल स्वदेश में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के लिहाज से महत्वपूर्ण है। भारत ने टी20 विश्व कप 2022 की विस्मरणीय हार के बाद न्यूजीलैंड और बंगलादेश के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेली, लेकिन एक जनवरी को विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई बैठक के बाद यह टीम का पहला वनडे अभियान है।
 
बीसीसीआई ने एक जनवरी की बैठक में चर्चा की थी कि वह विश्व कप के लिये 20 खिलाड़ियों को चुनकर उनके साथ काम करेगी और अगले 10 माह में इन सभी खिलाड़ियों को अवसर मिलने की उम्मीद है।
 
फिलहाल इस सीरीज में चोट से लौट रहे कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने हाल ही में बंगलादेश के विरुद्ध तीसरे वनडे में मिले मौके को भुनाते हुए दोहरा शतक जड़ा था, हालांकि रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर बताया है कि गिल को प्राथमिकता दी जायेगी।
 
विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल की उपस्थिति में भारत का मध्यक्रम मजबूत है। छठे नंबर पर उपकप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में भी महत्वपूर्ण विकल्प प्रदान करते हैं, सातवें नंबर के लिये हालांकि टीम प्रबंधन को अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को चुनना होगा। दोनों ही ऑलराउंडर गेंद और बल्ले से अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं, हालांकि रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर ने टी20 टीम में भी अपनी जगह पक्की की है।
 
बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में भी आराम करने का निर्णय लिया है। ऐसे में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के साथ उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को पूरा कर सकते हैं।
 
श्रीलंका ने भी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज के लिये टीम चुनी है। वह इससे पूर्व अफगानिस्तान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर आ रही है और भारत को उसकी सरजमीन पर हराना दसुन शनाका की टीम के आत्मविश्वास को अद्भुत तरीके से बढ़ायेगा।
webdunia
श्रीलंका ने जहां अपने पिछले तीन वनडे मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है, वहीं भारत ने अपने पिछले पांच में से सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं। बरसपारा स्टेडियम की छोटी बाउंड्रियां और सपाट पिच के कारण यहां बड़ा स्कोर बनने की संभावना है। यहां पर 2018 में खेले गये एकमात्र वनडे में वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 322 रन बनाये थे, जिसे भारत ने आसानी के साथ 43वें ओवर में ही हासिल कर लिया था। बारिश के कारण इस मैच में खलल पड़ने की उम्मीद नहीं है।(वार्ता) 
 
संभावित भारतीय एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

130 करोड़ रुपए का Discount मांगा Star India ने BCCI से, Byjus ने भी रखी यह मांग