Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारतीय टीम पहुंची वेस्टइंडीज

भारतीय टीम पहुंची वेस्टइंडीज
, बुधवार, 21 जून 2017 (21:11 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद)। भारतीय क्रिकेट टीम अनिल कुंबले के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने के नाटकीय घटनाक्रम के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए यहां पहुंच गई।

कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद के बाद कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने होटल में कोहली और विपक्षी टीम के कप्तान जेसन होल्डर की फोटो लगाई है।

रविवार को द ओवल में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने वाली भारतीय टीम को पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज में प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सीरीज का शुरुआती मैच यहां शुक्रवार को खेला जाएगा।

कुंबले ने जहां अपना पक्ष रख दिया है, वहीं कोहली पूर्व भारतीय स्पिनर के साथ मतभेदों के बारे में कुछ बात नहीं की है। कुंबले ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, तभी टीम के लंदन से कैरेबियाई द्वीप के लिए उड़ान पकड़ी।

बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर भी टीम के साथ वेस्टइंडीज पहुंचे। वेस्टइंडीज अभी वनडे रैंकिंग में नौंवे स्थान पर है, वह चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था।

भारत ने पिछले साल चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था जिसमें उसने 2-0 से जीत दर्ज की थी। मुख्य कोच बनने के बाद यह कुंबले की पहली सीरीज थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारतीय क्रिकेट टीम के अब तक के कोच...