Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

टी-20 से हार का बदला लेगी टीम इंडिया

टी-20 से हार का बदला लेगी टीम इंडिया
, शनिवार, 8 जुलाई 2017 (18:32 IST)
किंग्स्टन। भारतीय टीम रविवार को होने वाले एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुक़ाबले में वेस्टइंडीज से पिछली कुछ पराजयों का बदला चुकाने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। भारत ने वेस्टइंडीज से पांच वन-डे की सीरीज 3-1 से जीत ली है और अब उसका लक्ष्य एकमात्र टी-20 मैच भी कब्जाना है। भारत ने जिस वन-डे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया उसे देखते हुए ट्वेंटी-20 में भी उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है, लेकिन कैरेबियाई इस फॉर्मेट में महारथी माने जाते हैं और उन्हें हराना आसान काम नहीं होगा।
 
भारत को अपनी मेजबानी में 2016 में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और 2016 में ही अमेरिका में खेली गई दो टी-20 मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीती थी। वेस्टइंडीज टी- 20 का विश्व चैंपियन है और भारत के पास अच्छा मौका है कि वह वन-डे सीरीज जीतने के बढ़े मनोबल को कायम रखते हुए वेस्टइंडीज को टी-20 मुकाबले में भी पटखनी देकर दौरे का समापन जीत के साथ करे।
 
इस एकमात्र मुकाबले के लिए भारतीय टीम को देखा जाए तो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। वन-डे सीरीज में सभी खिलाड़ियों को आजमाया गया, लेकिन पंत को कोई मौका नहीं मिल पाया। पंत ने अब तक सिर्फ एक ट्वेंटी- 20 मैच खेला है। टीम में अनुभवी महेंद्रसिंह धोनी और दिनेश कार्तिक के रूप में दो अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। 
 
कार्तिक ने पिछले वन-डे में नाबाद अर्द्धशतक बनाया था। धोनी ने लगातार पांच वन-डे खेले हैं। कल 36 साल के हो गए धोनी को कुछ विश्राम देने की जरूरत है और उनकी जगह इस युवा विकेटकीपर को मौका दिया जा सकता है।
 
ओपनिंग में अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की जोड़ी बनी रहेगी। हालांकि शिखर पिछले तीन मैचों में चार, पांच और दो रन ही बना पाए थे। इससे पहले शुरुआती दो वन-डे में उन्होंने 87 और 63 रन बनाए थे। युवराज सिंह पिछले दो वन-डे में नहीं खेले थे और उन्हें अंतिम एकादश में उतारने के लिए टीम प्रबंधन को कुछ माथापच्ची करनी पड़ेगी। 
 
टीम में हार्दिक पांड्या, केदार जाधव और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। पांड्या ने टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जगह को बखूबी भर दिया है। जडेजा की गेंदबाजी तो बेहतर है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में कुछ गिरावट आई है जिसे उन्हें सुधारना होगा।
 
पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और तीन विकेट लेने वाले उमेश यादव के बने रहने की उम्मीद है। डैथ ओवरों के माहिर भुवनेश्वर कुमार पिछले दो वन-डे में नहीं खेले थे और उनकी जगह बनाने के लिए किसी तेज गेंदबाज या स्पिनर को हटाना होगा। 
 
इस दौरे में अब तक यह अच्छी बात रही कि लगभग सभी खिलाड़ियों को किसी न किसी मैच में उतरने का मौका दिया गया। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में कैसी एकादश  उतारते हैं। 
 
दूसरी तरफ मेजबान टीम इस मैच को जीतकर अपनी प्रतिष्ठा को बचाना चाहेगी। वेस्टइंडीज के लिए इस एकमात्र मैच में मनोबल बढ़ने वाली बात यह है कि उसके विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को इस मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
 
इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के टीम सदस्य गेल वेस्टइंडीज के लिए भी टी- 20 में सबसे सफल खिलाड़ियों में हैं और उनके नाम 35.32 के औसत से 1519 रन दर्ज हैं। वे इस मैच में लेंडल सिमंस की जगह लेंगे जो अफगानिस्तान के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में प्रभावित नहीं कर सके थे। 
 
गेल के लिए अपने घरेलू मैदान पर यह उनका पहला टी-20 20 मैच होगा। उन्होंने आखिरी बार वेस्टइंडीज की ओर से भारत की मेजबानी में हुए टी-20 विश्वकप 2016 में फाइनल मैच में खेला था, जहां कैरेबियाइ टीम इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बनी थी।
 
वन-डे और टेस्ट में कप्तानी करने वाले ऑलराउंडर जेसन होल्डर को इस मैच में आराम दिया गया है और उनकी जगह कार्लोस ब्रेथवेट टीम का नेतृत्व करेंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज के चयनकर्ता प्रमुख कर्टनी ब्राउन ने कहा हम क्रिस का ट्वेंटी-20 टीम में स्वागत करते हैं। वे इस प्रारूप के सबसे सफल बल्लेबाज हैं और शीर्ष क्रम में हमारे लिए अहम होंगे।
 
गेल को इस मैच के जरिए अपने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम के जबरदस्त खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। भारतीय गेंदबाजों को खासतौर पर गेल से सतर्क रहना होगा जो अपने दिन किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

साक्षी मलिक का विश्व चैंपियनशिप में होगा 'टेस्ट'