Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

वेस्टइंडीज में जीत की 'हैट्रिक' बनाने उतरेगी टीम इंडिया

Webdunia
गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (19:11 IST)
नई दिल्ली। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की अगुवाई में और नए कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में चार टेस्टों की श्रृंखला में सीरीज जीत की 'हैट्रिक' बनाने उतरेगी।
       
भारत ने 1953 से अब तक वेस्टइंडीज में कुल 45 टेस्ट खेले हैं जिनमें से उसने पांच जीते हैं, 16 हारे हैं और 24 ड्रॉ खेले हैं। ओवरऑल भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1948 से अब तक 90 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से उसने 16 जीते हैं, 30 हारे हैं और 44 ड्रॉ खेले हैं। भारत इस सीरीज में चार टेस्ट खेलने के साथ ही अपने कुल टेस्टों की संख्या 499 पहुंचा देगा। 
        
भारत ने पहली बार 1952-53 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था। भारत ने कैरेबियाई जमीन पर कुल 10 सीरीज खेली हैं जिनमें उसने तीन सीरीज जीती हैं और सात सीरीज गंवाई हैं। भारत ने वेस्टइंडीज में पिछली अपनी दोनों सीरीज जीती हैं और इस बार उसका लक्ष्य मौजूदा सीरीज जीतकर कैरेबियाई जमीन पर सीरीज जीत की हैट्रिक बनाना है।
        
टीम इंडिया ने 2006 में वेस्टइंडीज को चार मैचों की सीरीज में 1-0 से और 2011 में तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था। इससे पहले भारत ने 1971 की ऐतिहासिक सीरीज में अजीत वाडेकर की कप्तानी में पांच मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी।
 
वर्ष 2006 की सीरीज में विश्वसनीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कप्तान थे, जबकि 2011 में कप्तानी महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों में थी। धोनी अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और टेस्ट टीम की बागडोर विराट कोहली के हाथों में है। भारत ने इसके अलावा 1975-76 में चार टेस्टों की सीरीज में और वर्ष 2002 में पांच टेस्टों की सीरीज में वेस्टइंडीज में एक-एक मैच जीता था।
        
वर्ष 1971 में छह से दस मार्च तक पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस मैच में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपना पदार्पण किया था। ऑफ स्पिनर श्रीनिवास वेंकटराघवन ने दूसरी पारी में 95 रन पर पांच विकेट लेकर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया था। इस सीरीज के चार टेस्ट ड्रॉ रहे थे।
        
भारत ने इसके बाद 1975-76 में पोर्ट ऑफ स्पेन में ही तीसरे टेस्ट में 403 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 406 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इस जीत में गावस्कर ने 102, गुंडप्पा विश्वनाथ ने 112, मोहिन्दर अमरनाथ ने 85 और बृजेश पटेल ने नाबाद 49 बनाए थे।
        
इस ऐतिहासिक जीत के 27 साल बाद जाकर भारत को 2002 में वेस्टइंडीज में अपनी तीसरी टेस्ट जीत नसीब हुई। सौरभ गांगुली की कप्तानी में भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में ही वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 37 रनों से हराया। 
 
भारत की पहली पारी में सचिन तेंदुलकर ने शानदार 117 रन बनाए। कप्तान गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने दूसरी पारी में क्रमश: नाबाद 75 और 74 रन बनाए। लक्ष्मण ने पहली पारी में भी नाबाद 69 रन बनाए थे। जवागल श्रीनाथ और आशीष नेहरा ने तीन-तीन विकेट लेकर भारत को शानदार जीत दिलाई।
         
2006 में किंग्स्टन के सबीना पार्क में भारत ने चौथा और आखिरी टेस्ट 49 रन से जीतकर सीरीज अपने नाम की। कप्तान द्रविड़ ने पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 68 रन ब नाए। मौजूदा कोच अनिल कुंबले ने उस मैच की दूसरी पारी में 78 रन पर छह विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई। इस मैच की पहली पारी में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 13 रन पर पांच विकेट झटके थे।
         
2011 में भारत ने सबीना पार्क में ही पहला टेस्ट 63 रन से जीत लिया जो सीरीज जीत के लिए निर्णायक साबित हुआ। सुरेश रैना ने पहली पारी में 82 और द्रविड़ ने दूसरी पारी में 112 रन बनाए। प्रवीण कुमार और ईशांत शर्मा ने मैच में कुल छह-छह विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई।
        
उस मैच में मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना टेस्ट पदार्पण किया था। पहली पारी में पांचवें नंबर पर उतरे विराट ने चार रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। उस सीरीज के पांच साल बाद विराट कप्तान के रूप में वेस्टइंडीज की जमीन पर पहुंच चुके हैं और उनका नाम आज दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार होता है। विराट पर भारी जिम्मेदारी रहेगी कि वे अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में सीरीज जीत की हैट्रिक दिलाएं। (वार्ता)
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

18 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के 2 नायक रहे इस सीरीज के खलनायक

INDvsNZ क्या धनतरेस पर न्यूजीलैंड को हरा कर टीम इंडिया ला पाएगी फैंस के चेहरे पर मुस्कान?

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में बल्ले से सीरीज बचाने वाले हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

पाक के खिलाफ मिला ग्लेन मैक्सवेल को मौका, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी पर नहीं खोले पत्ते

बिहार में खेले जाने वाले Asian Champions Trophy के लिए भारतीय हॉकी टीम को मिली नई कप्तान

આગળનો લેખ
Show comments