Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

निर्णायक तीसरे टी-20 में भारत का पलड़ा भारी

निर्णायक तीसरे टी-20 में भारत का पलड़ा भारी
हरारे , मंगलवार, 21 जून 2016 (15:08 IST)
हरारे। दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदने के बाद भारतीय टीम बुधवार को यहां श्रृंखला के निर्णायक तीसरे और अंतिम टी-20 में जीत के साथ श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।
 
भारत ने वनडे श्रृंखला में जिम्बाब्वे का 3-0 से क्लीनस्वीप किया था लेकिन शनिवार को पहले टी20 में महेंद्र सिंह धोनी की टीम को दो रन से हार का सामना करना पड़ा। मेहमान टीम ने हालांकि कल दूसरे मैच में जोरदार वापसी करते हुए हरारे स्पोर्ट्स क्लब में एकतरफा जीत दर्ज की। भारतीय टीम अब एक और आसान जीत के साथ श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी।
 
धोनी की अगुआई वाली टीम के लिए कल बरिंदर सरन, मनदीप सिंह, लोकेश राहुल और जसप्रीत बुमराह ने प्रभावी प्रदर्शन किया।
 
युवा तेज गेंदबाज सरन ने पदार्पण करते हुए भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मनदीप ने अर्धशतक जड़ा जबकि राहुल ने भी प्रभावी पारी खेली जिससे टीम ने बेहद आसान जीत दर्ज की।
 
सरन ने 10 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि बुमराह ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए तीन विकेट हासिल किए। मनदीप ने इस प्रारूप में अपना पहला अर्धशतक जड़ा जिसके बाद अब इन युवा खिलाड़ियों की नजरें एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन पर टिकी होंगी।
 
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 विकेट से यह पहली जीत है जिससे भी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। अनुभवी धोनी हालांकि पिछले मैच में बड़ी जीत के बावजूद जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेंगे और टीम के अपने युवा साथियों को आत्ममुग्धता से बचने की सलाह देंगे।
 
जिम्बाब्वे को अगर भारत को कड़ी टक्कर देनी है तो चामू चिभाभा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, सिकंदर रजा, एल्टन चिगुंबुरा और मैलकम वालेर जैसे खिलाड़ियों को बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गुलाबी गेंद से चमके मोहम्मद शमी