Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दूसरा टेस्ट: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला

दूसरा टेस्ट: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला
, शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (09:24 IST)
चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से एक अच्छी खबर आई है। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जिस तरह की बातें पिच के लिए कही जा रही थी उसको देखते हुए यह भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है।
 
टीम इंडिया के फैंस भी करीब एक साल के बाद भारत में किसी अंतराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम को स्टेडियम में चियर कर पाएंगे। दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति देने का फैसला किया है।
 
घुटने की चोट से उबर चुके अक्षर पटेल इस टेस्ट से अपना पदार्पण करेंगे। लंबे समय से टेस्ट से दूर रहे कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप ने आखिरी बार 2018-19 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में टेस्ट मैच खेला था। वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को बाहर बैठना पड़ा है।
 
वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है। वहीं पहला टेस्ट 227 रनों से जीतने वाली इंग्लैंड ने भी चार बदलाव किए हैं। विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फॉक्स, जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ड ब्रॉड,  चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन और स्पिनर डॉम बेस की जगह मोइन अली को मौका दिया गया है।
 
दोनों ही टीमें इस प्रकार है
 
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (क), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (वि), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक नीच, ऑली स्टोन
 
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (क), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (वि), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दूसरे टेस्ट में अक्षर का खेलना लगभग तय, कुलदीप का चयन पक्का नहीं