Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

चौथे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 189 रन पर रोका

Webdunia
सोमवार, 3 जुलाई 2017 (01:47 IST)
नार्थ साउंड। तेज गेंदबाज उमेश यादव की अगुआई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत भारत ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 189 रन के स्कोर पर रोक दिया।

जीत के लिए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने समाचार लिखे जाने तक 42 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बना लिए थे। अब भारत को जीत के लिए 48 गेंदों पर 59 रनों की दरकार है। महेंद्र सिंह धोनी 39 और हार्दिक पांड्‍या 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आउट होने वाले बल्लेबाज हैं शिखर धवन 5, विराट कोहली 3, दिनेश कार्तिक 2, अजिंक्य रहाणे 60 और केदार जाधव 10 रन। 
 
इससे पहले पिछले दो मैच गंवाकर श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रही वेस्टइंडीज की टीम 'करो या मरो' के इस मुकाबले में उमेश (36 रन पर तीन विकेट), हार्दिक पांड्‍या (40 रन पर तीन विकेट), और कुलदीप यादव (31 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने कभी सहज स्थिति में नजर नहीं आई।
 
मेजबान टीम का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाजों एविन लुईस और काइल होप ने सर्वाधिक 35-35 रन बनाए जबकि शाई होप (25) और रोस्टन चेज (24) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।
 
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बाद काइल और लुईस (35) ने टीम को धीमी लेकिन ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। 
विश्व कप 2015 के बाद पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे मोहम्मद शमी (बिना विकेट के 33 रन) और उमेश की धारदार गेंदबाजी के सामने दोनों ने पहले 10 ओवर में 31 रन जोड़े। इस दौरान शमी ने दो जबकि उमेश ने एक ओवर मेडन फेंका।
 
पहले 10 ओवर में सिर्फ दो चौके लगे जबकि लुईस ने उमेश पर एक छक्का भी मारा। वर्ष 2015 के बाद 40 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में यह सिर्फ तीसरा मौका है जब वेस्टइंडीज ने पहले 10 ओवर में कोई विकेट नहीं गंवाया। होप ने रविंद्र जडेजा के लगातार ओवरों में चौके मारे। उन्होंने हार्दिक पांड्‍या पर भी चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर स्वीपर कवर में केदार जाधव को कैच दे बैठे।
 
लुईस ने जडेजा पर जारी का दूसरा छक्का जड़ा। विराट कोहली ने इसके बाद गेंद कुलदीप को थमाई और बायें हाथ के इस चाइनामैन गेंदबाज ने लुईस को कप्तान के हाथों कैच करा दिया। वेस्टइंडीज के रनों का शतक 27वें ओवर में पूरा हुआ।
 
कुलदीप ने पिछले मैच की तरह इस बार भी रोस्टन चेज को बोल्ड किया। जेसन मोहम्मद ने कुलदीप पर चौका जड़ा लेकिन पंड्या ने शाई होप को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया।
 
कप्तान जेसन होल्डर भी 10 गेंद में 11 रन बनाने के बाद उमेश की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे, जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 154 रन हो गया। उमेश ने रोवमैन पावेल (2) को जडेजा के हाथों कैच कराया जबकि जेसन मोहम्मद (20) अगले ओवर में पांड्या की गेंद पर तेज प्रहार करने की कोशिश में बैकवर्ड प्वाइंट पर जडेजा को ही कैच थमा बैठे।
 
एश्ले नर्स (4) और देवेंद्र बिशू (15) ने कुछ समय विकेट पर बिताया लेकिन तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे। उमेश ने नर्स को अपनी ही गेंद पर लपककर इस साझेदारी को तोड़ा। बिशू इसके बाद जडेजा से सटीक निशाने का शिकार बने। वेस्टइंडीज की टीम अंतिम 10 ओवर में सिर्फ 35 रन ही जोड़ सकी। 
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

આગળનો લેખ
Show comments