Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

गुवाहाटी मैच में बड़ी लापरवाही, पिच ठीक से कवर न करने से भारत-श्रीलंका टी20 मैच रद्द

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 5 जनवरी 2020 (22:15 IST)
गुवाहाटी। बारिश की लुकाछिपी के बाद पिच को सही ढंग से कवर न करने के कारण भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द कर दिया गया। शाम को बारिश रुक गई थी लेकिन पिच गीला हो गया था, जिस पर खेल संभव नहीं था। इस लापरवाही की वजह से अंपायरों ने मैच को बिना एक गेंद फेंके रद्द करने का फैसला लिया।

मैच रद्द होने के कारण 5 महीने बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का इंतजार भी बढ़ गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था लेकिन खेल शुरू होने से कुछ देर पहले तेज बारिश शुरू गई थी। 
 
बारिश थमने के बाद मैदानकर्मियों ने पूरा मैदान सुखाकर खेलने लायक बना दिया था लेकिन पिच ने धोखा दे दिया। पिच पर कुछ गीले स्थान बन गए, जिन्हें सुखाने के लिए हेयर ड्रायर सहित विभिन्न उपकरणों का उपयोग किया गया। काफी मशक्कत करने के बाद भी यह गीला हिस्सा पूरी तरह नहीं सुखाया जा सका। पिच को सही तरीके से न ढकने की लापरवाही उजागर हुई और इसका खामियाजा 27 हजार दर्शकों को भुगतना पड़ा।  
अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार 9 बजकर 30 मिनट में आखिरी बार निरीक्षण करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया, जिससे बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में स्टेडियम में मौजूद दर्शक निराश हो गए।
 
चोटिल होने के कारण पिछले कुछ महीनों से बाहर चल रहे बुमराह को भारत ने अंतिम एकादश में रखा था। इस तेज गेंदबाज का यह वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में टेस्ट मैच के बाद पहला प्रतिस्पर्धी मैच होता, लेकिन उनका इंतजार अब मंगलवार तक बढ़ गया है, जब ये दोनों टीमें इंदौर में दूसरा टी20 मैच खेलने के लिए उतरेंगी।

कोहली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करके अपने इरादे जतला दिए थे। भारत लक्ष्य का पीछा करने में हमेशा बेहतर परिणाम हासिल करता रहा है। उन्होंने टॉस के समय कहा था कि पिछले मैचों के परिणाम को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करना दूसरी प्राथमिकता बन गई है। कोहली ने कहा, हमें आगे विश्व कप में खेलना है और इसलिए हम एक प्रारूप पर खास ध्यान दे सकते हैं।
 
भारतीय टीम प्रबंधन ने मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को अंतिम एकादश में नहीं रखा था। श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने भी कहा था कि उनकी निगाह विश्व कप पर है, जिसके लिए वे अगले 2 महीने में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार कर लेंगे।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा

આગળનો લેખ
Show comments