Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

INDvsAUS : साउथ अफ्रीका के दौरे को मद्दे नज़र रखते हुए कुछ ऐसी हो सकती है टीम

Webdunia
शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (18:21 IST)
INDvsAUS 5th T20 : T-20 Series में पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर चुकी Team India ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के दौरे (Indian Tour of South Africa) को ध्यान में रखकर Shreyas Iyer और Deepak Chahar के प्रदर्शन पर विशेष गौर करेगी। 
 
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 सितंबर से टी20 श्रृंखला (INDvsSA T20) खेलनी है जिसमें अय्यर और चहर की भूमिका अहम होगी।
 
अय्यर ने ODI World Cup 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायपुर में शुक्रवार को उन्होंने पिछले एक साल से भी अधिक समय में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इस मैच में उन्होंने सात गेंद का सामना करके आठ रन बनाए जिनमें कोई बाउंड्री शामिल नहीं है।
 
इसलिए दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले अय्यर चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही वनडे विश्व कप में इस मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ शतक लगाया था।
 
अय्यर की तरह चहर ने भी चोटिल होने के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी की है। रायपुर में खेला गया मैच उनका टी20 प्रारूप में भारत की तरफ से पिछले साल अक्टूबर के बाद पहला मैच था।
<

India Registered 136* Matches Win In T20I#INDvsAUS pic.twitter.com/Op5YqcI3SR

— RVCJ Media (@RVCJ_FB) December 1, 2023 >
इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने Tim David और Matthew Short के विकेट लेकर प्रभाव डाला, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 44 रन दिए। Chinnaswamy Stadium की पिच उनके अनुकूल नहीं हो सकती है लेकिन अपनी विविधता पूर्ण गेंदबाजी के कारण चाहर सफलता हासिल कर सकते हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले टीम प्रबंधन ऑफ स्पिनर Washington Sundar को भी इस मैच में मौका दे सकता है। वाशिंगटन भी पिछले कुछ समय से चोटों से परेशान रहे हैं। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर Axar Patel की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है जिन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।
 
भारत की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान Suryakumar Yadav, Ruturaj Gaikwad, Rinku Singh, Yashasvi Jaiswal और Ishan Kishan ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में किशन की जगह खेलने वाले Jitesh Sharma ने भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। गेंदबाजी में Ravi Bishnoi ने अभी तक सात विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है।
 
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं किया है। उसकी टीम जीत के साथ श्रृंखला का अंत करके स्वदेश लौटना चाहेगी।(भाषा)
 
टीम इस प्रकार हैं:
 
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार।
 
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन।
 
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।

सम्बंधित जानकारी

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

આગળનો લેખ
Show comments