Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

तीसरा टी-20: धीमी गेंदों से इंग्लैंड को फिर परेशान करना चाहेगा भारत

Webdunia
सोमवार, 15 मार्च 2021 (19:15 IST)
विश्व की दो बेहतरीन टीमों के बीच जैसी सीरीज शुरु होने चाहिए थी वैसी हो चुकी है। सीरीज से पहले दोनों ही टीमें 7-7 मैच जीतकर बराबरी पर थी और अब 8-8 टी-20 मैच जीत चुकी है। 
 
मंगलवार को तीसरे टी-20 क्रिकेट मैच में जब भारत और इंग्लैंड आमने सामने होगी तो मेहमान टीम दबाव में होगी क्योंकि मेजबान टीम को पिछले मैच में सिर्फ जीत नहीं मिली है जीतने का फॉर्मूला भी मिल गया है। बशर्ते टॉस जीता हो। 
 
दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए पांचवे स्टं पर गेंदबाजी करवाई इस कारण ज्यादातर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को प्रहार करने में दिक्कत हो रही थी। जेसन रॉय और डेविड मलान का संघर्ष देखकर यह पता चल रहा था कि गेंद फंस कर आ रहा है।
 
इसे देखते हुए तेज गेंदबाजों ने भी गजब की तरकीब अपनाई। खासकर शार्दुल ठाकुर जो कि लंबा रन अप लेने के बाद लगभग स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी एक गेंद तो पिच पर पड़ने के बाद टर्न हुई। इयॉन मार्गन को उन्होंने इतनी धीमी गेंद डाली की पंत को कैच थमा बैठे।
 
वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज जब तक यह तरकीब अपनाते तब तक मैदान पर ड्यू आ चुकी थी। गेंद बल्लेबाज तक स्किड करके आ रहा था, जिसका पूरा फायदा इशान किशन ने उठाया। केएल राहुल निराश होंगे कि उन्होंने स्कोर करने का इतना बेहतरीन मौका गंवाया।
 
तीसरे टी-20 में इस कारण टॉस की भूमिका बहुत बड़ी हो जाएगी। हालांकि पहले मैच में ओस नहीं आई थी और दूसरे मैच में मैदान पर दिखी तो अब यह माना जा सकता है कि तीसरे  मैच में भी ओस के दर्शन होंगे। 
 
भारत तो यहां से सभी मैच जीतने की कोशिश करेगा क्योंकि अगर ऐसा संभव होता है तो इंग्लैंड को वह टी-20 रैंकिंग की नंबर 1 रैंक से बेदखल कर खुद टी-20 का बादशाह बन जाएगा। यह आत्मविश्वास अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भी काम आएगा।

गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 164 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। हार्दिक पंड्या ने लंबे समय बाद चार ओवर डाले और इससे भारत को अतिरिक्त बल्लेबाज को लेकर उतरने की सहूलियत मिली।
 
भारत को ऋषभ पंत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है जिन्हें बल्लेबाजी क्रम में श्रेयस अय्यर से ऊपर चौथे नंबर पर भेजा गया है। पंत दोनों पारियों में अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके।
 
भारतीय टीम विजयी एकादश में बदलाव नहीं करना चाहेगी हालांकि नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की दो मैचों में आराम के बाद वापसी संभव है। ऐसे में केएल राहुल को उनके लिये जगह बनानी होगी जो दोनों पारियों में नाकाम रहे।
 
भारत का लक्ष्य अक्टूबर में अपनी मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये सही संयोजन तलाशना है।दूसरी ओर चोट के कारण यह मैच नहीं खेल सके मार्क वुड की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड का आक्रमण प्रभावी नहीं लगा । कप्तान इयोन मोर्गन ने हालांकि कहा कि वह अगला मैच खेलेंगे।
 
सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय दोनों पारियों में फॉर्म में लगे लेकिन अर्धशतक से चूक गए। वह अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
 
टीमें इस प्रकार हैं:
 
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)।
 
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर।
 
समय: मैच शाम सात बजे से शुरू होगा।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

16 साल के करियर का अंत, पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने कहा हॉकी को अलविदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेट ली ने भारत को शमी की जगह इस खिलाड़ी को लाने की दी सलाह

INDvsNZ कप्तान मंधाना ने चुनी न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी, हरमनप्रीत चोटिल

कप्तान की चली कोच की नहीं, केएल राहुल को रोहित शर्मा ने किया बाहर

Commonwealth Games से बड़े खेलों को हटाया जाना निराशाजनक: पीटी उषा

આગળનો લેખ
Show comments