Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Women Asia Cup सेमीफाइनल: बांग्लादेश के खिलाफ प्रबल दावेदार होगा भारत

Women Asia Cup सेमीफाइनल: बांग्लादेश के खिलाफ प्रबल दावेदार होगा भारत

WD Sports Desk

, गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (16:24 IST)
INDvsBANGभारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को यहां एशिया कप सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार के तौर पर मैदान में उतरेगी जिसमें शेफाली वर्मा की निगाहें आक्रामक प्रदर्शन करने पर लगी होंगी जबकि स्मृति मंधाना भी बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेताब होंगी।

शेफाली ने अभी तक 158 रन बनाए हैं जिससे वह टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। निगार सुल्ताना की टीम के खिलाफ शेफाली को अच्छी शुरूआत करानी होगी क्योंकि विपक्षी टीम के पास धीमी गति के गेंदबाजों की भरमार है।

भारतीय महिला टीम ने सभी तीनों मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वी टीम को मात दी है। उसने पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ 78 रन से और नेपाल के खिलाफ 82 रन के अंतर से जीत हासिल की।

हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर जानती हैं कि एशिया कप में सेमीफाइनल और फाइनल ही सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। इसलिये बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट के इस चरण में खतरनाक टीम हो सकती है।

भारत के लिए शुरुआत काफी अहम होगी इसलिये शेफाली चाहेंगी कि उनकी सीनियर सलामी जोड़ीदार मंधाना भी अच्छा प्रदर्शन करें। बायें हाथ की यह खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ 45 रन की पारी के दौरान शानदार फॉर्म में थी।

ग्रुप लीग चरण में भारतीय टीम यूएई और नेपाल से भिड़ी थी जिनका गेंदबाजी आक्रमण इतना शानदार नहीं है लेकिन अब उसे निश्चित रूप से बांग्लादेश की अच्छी धीमी गेंदबाजों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

बायें हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर और युवा लेग स्पिनर राबिया खान दोनों ने पांच पांच विकेट लिए हैं। नाहिदा भारत के अनुभवी बल्लेबाजी लाइन अप पर दबाव बनाना चाहेंगी जबकि लेग ब्रेक गेंदबाज राबिया विकेट लेने की कोशिश करेंगी।

मध्यम गति गेंदबाजी विभाग में अनुभवी जहांआरा आलम के साथ रितु मोनी शामिल हैं।भारत के लिए हरमनप्रीत, ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स मध्यक्रम में हैं जबकि हरफनमौला दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार उनका अच्छा साथ निभायेंगी।

दूसरी पारी में दाम्बुला स्टेडियम की पिच काफी धीमी हो रही जिससे भारत इस पिच पर लक्ष्य का बचाव करना चाहेगा। हालांकि सेमीफाइनल दोपहर में होगा।ऑफ स्पिनर दीप्ति ने अब तक तीन मैचों में आठ विकेट लेकर गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर राधा यादव से तुलना की जाये तो उनका 4.66 का इकोनोमी रेट भी उतना ही प्रभावशाली रहा है।

भारत की नयी गेंद की जोड़ी रेणुका सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्रकार ने शानदार प्रदर्शन किया है।बांग्लादेश के पास इतनी प्रभावशाली बल्लेबाज नहीं हैं जिससे अगर भारत 140 से अधिक रन बना लेता है तो फाइनल में जगह बनाने के लिए यह स्कोर काफी हो सकता है। (भाषा)
webdunia

टीम इस प्रकार हैं:

भारत:हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।

बांग्लादेश:निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), शोर्णा अख्तर, नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोरिफा खातून, रितु मोनी, रूबिया हैदर झेलिक, सुल्ताना खातून, जहांआरा आलम, दिलारा अख्तर, इश्मा तंजीम, राबिया खान, रुमाना अहमद, मारुफा अख्तर, सबिकुन नाहर जेस्मीन।

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

टेबल टेनिस में मनिका के लिए खुशी तो शरथ के लिए गम लाया ओलंपिक ड्रॉ