Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

भारत-श्रीलंका वनडे कल : नजरें श्रृंखला जीतने पर

Webdunia
शनिवार, 16 दिसंबर 2017 (14:43 IST)
विशाखापट्टनम। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी एकदिवसीय क्रिकेट मैच में रविवार को भारतीय टीम उतरेगी तो बल्लेबाजों के उम्दा फॉर्म और इस शहर में दमदार रिकॉर्ड के बूते उसका पलड़ा भारी होगा।
 
 
भारत ने अभी तक इस मैदान पर अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला गंवाने के बाद कोई श्रृंखला नहीं हारी है, वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की नजरें भारत में पहली द्विपक्षीय श्रृंखला जीतने पर होगी जिसने 8 में पराजयों का सामना किया और 1 ड्रॉ खेली।
 
मोहाली में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार दोहरे शतक के साथ मोर्चे से अगुवाई की जबकि धर्मशाला में पहले वनडे में भारत को शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी थी। 'रोहित एंड कंपनी' की नजरें यहां लगातार दूसरा मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम करने पर लगी होंगी।
 
भारत ने इस मैदान पर 7 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 में उसे पराजय झेलनी पड़ी। मेजबान को उम्मीद होगी कि उसका शानदार फॉर्म यहां बरकरार रहेगा। धर्मशाला में मिली हार के बाद भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ नहीं सकेगा। लेकिन यहां श्रृंखला में जीत दांव पर है और भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला के बाद वनडे में भी अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी।
 
भारतीय कप्तान श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर अपना खौफ कायम रखने के इरादे से उतरेंगे जबकि बाकी बल्लेबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा होगी। धर्मशाला में 112 रनों पर आउट होने के बाद मेजबान टीम ने दूसरे वनडे में लय हासिल की। शिखर धवन ने अर्द्धशतक बनाया जबकि युवा श्रेयस अय्यर ने 88 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा होगा। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले मैच की हार के बाद लय हासिल कर ली है और रविवार को उनसे इसी प्रदर्शन के दोहराव की उम्मीद होगी।
 
मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे अच्छी पारियां खेलना चाहेंगे जबकि महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऐसा लगता है कि अजिंक्य रहाणे को फिर बाहर रहना होगा बशर्ते टीम प्रबंधन पांडे या कार्तिक पर उन्हें तरजीह देने का फैसला न ले। गेंदबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उनसे इसके दोहराव की उम्मीद होगी। वैसे पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए यह विकेट बल्लेबाजों की मददगार लग रही है।
 
पहले 10 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी के महत्व को भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के अलावा सुरंगा लकमल भी समझते होंगे। हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज भी इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे जिससे श्रीलंकाई आक्रमण मजबूत होगा। मोहाली में शतक जमाने वाले मैथ्यूज श्रीलंका की अनुभवहीन बल्लेबाजी की रीढ़ हैं।
 
श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम में उपुल थरंगा सबसे अनुभवी हैं जिनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। लाहिरु तिरिमन्ने, धनुष्का गुणतिलका और निरोशन डिकवेला भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। पिछले मैच में रोहित के हाथों धुलाई के बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों के पास मनोबल हासिल करना बड़ी चुनौती होगी।
 
टीमें-
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, एमएस वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, सिद्धार्थ कौल।
 
श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, धनुष्का गुणतिलका, लाहिरु तिरिमन्ने, असेला गुणरत्ने, सदीरा समरविक्रमा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि'सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, सचित पतिराना, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, अकिला धनंजया, चतुरंगा डिसिल्वा, दुष्मंता चामीरा, कुसल परेरा।
(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा

निशानेबाजी में जो प्रतिभा है, वह अन्य खेलों में नहीं है: अभिनव बिंद्रा

આગળનો લેખ
Show comments