Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

डुप्लेसिस पर भारी कोहली का शतक, पहले वनडे में भारत की आसान जीत

Webdunia
गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (23:58 IST)
डरबन। कलाई के स्पिनरों की जादूगरी के बीच फाफ डुप्लेसिस की लाजवाब पारी आखिर में विराट कोहली के दिलकश शतक के आगे फीकी पड़ गई, जिसके दम पर भारत ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर आज यहां 27 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से आसान जीत दर्ज की।


कुलदीप यादव (34 रन देकर तीन) और युजुवेंद्र चहल (45 रन देकर दो) ने मिलकर 20 ओवरों में 79 रन देकर पांच विकेट लिए लेकिन डुप्लेसिस ने इन दोनों का डटकर सामना करके 112 गेंदों पर 120 रन की कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 11 चौके तथा दो छक्के लगाए।

 डुप्लेसिस ने निचले क्रम में क्रिस मौरिस (37) के साथ छठे विकेट के लिए 74 और एडेन फेलुकवायो (नाबाद 27) के साथ सातवें विकेट के लिए 56 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की जिससे दक्षिण अफ्रीका आठ विकेट पर 269 रन बनाने में सफल रहा। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने में माहिर कोहली ने फिर से रंग जमाया और 119 गेंदों पर 112 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

कोहली ने अंजिक्य रहाणे (86 गेंदों पर 79) के साथ तीसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने 45.3 ओवर में चार विकेट पर 270 रन बनाकर छह मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की। कोहली ने वनडे में अपना 33वां शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में दस चौके लगाए जबकि रहाणे की पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं। 

भारत ने इस जीत से दक्षिण अफ्रीका का अपनी सरजमीं पर लगातार 17 मैच जीतने के अभियान पर भी रोक लगा दी। रोहित शर्मा (20) ने अच्छी शुरुआत करने के बाद मोर्ने मोर्कल की गेंद हवा में लहराकर अपना विकेट इनाम में दिया। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर अब तक आठ पारियों में 13.25 की औसत से केवल 106 रन बनाए हैं।

कोहली का डुप्लेसिस ने शुरू में ही मुश्किल कैच छोड़ा, लेकिन भारतीय कप्तान ने शिखर धवन (35) को तब रन आउट करवाया जब बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने पूरे शबाब में बल्लेबाजी कर रहा था। कोहली ने अपनी जिम्मेदारी हालांकि अच्छी तरह से निभाई। उन्होंने 19वें ओवर में क्रिस मौरिस पर दो चौके लगाकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

रहाणे ने शुरू में संभलकर बल्लेबाजी की जबकि कोहली ने बारिश की संभावना को देखकर डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार बेहतर रन गति बनाए रखी। रहाणे ने आखिर में हाथ खोले। इमरान ताहिर पर मिडविकेट पर लगाया गया उनका छक्का जबर्दस्त था जिससे तीसरे विकेट की साझेदारी 100 रन के पार पहुंची।

रहाणे ने मोर्कल की गेंद को हुक से चार रन के लिए भेजकर वनडे में 24वां और लगातार पांचवां अर्धशतक पूरा किया। वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और कोहली के बाद चौथे भारतीय हैं जिन्होंने वनडे में लगातार पांच मैचों में अर्धशतक लगाए। कोहली ने इसके बाद फेलुकवायो पर चौका लगाकर अपना सैकड़ा पूरा किया। यह दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर उनका वनडे में पहला शतक है।

कोहली उन सभी देशों में शतक लगा चुके हैं जहां उन्होंने बल्लेबाजी की। फेलुकवायो ने आखिर में रहाणे और कोहली को आउट करके अपना गेंदबाजी विश्लेषण सुधारा लेकिन इससे परिणाम पर असर नहीं पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद चार) ने विजयी चौका लगाया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय एक विकेट पर 83 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन चहल और कुलदीप की जादूगरी के सामने जल्द ही उसका शीर्ष और मध्यक्रम लड़खड़ा गया और 12 ओवर के अंदर चार विकेट गंवाने से स्कोर पांच विकेट पर 134 रन हो गया।


भारत के दोनों मुख्य स्पिनरों ने बीच के ओवरों में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। इस बीच 15वें से 32 ओवर के बीच 18 ओवरों में केवल 63 रन बने, चार विकेट निकले और केवल दो बार गेंद ने सीमा रेखा के दर्शन किए। ए दोनों चौके भी कामचलाऊ स्पिनर केदार जाधव पर लगे।

भारत को शुरुआती सफलता जसप्रीत बुमराह (56 रन देकर एक) ने हाशिम अमला (16) को पगबाधा आउट करके दिलाई लेकिन इसके बाद चहल और कुलदीप ही छाए रहे। केवल डुप्लेसिस ही उन्हें संभलकर खेल पाए। चहल ने क्विटंन डिकाक (34) को पगबाधा आउट करके डुप्लेसिस के साथ उनकी 53 रन की साझेदारी तोड़ी।

इसके बाद उन्होंने शुरू से जूझ रहे एडेन मार्कराम (नौ) को मिडविकेट पर कैच कराया। कुलदीप ने अनुभवी जेपी डुमिनी (12) पर अपनी गुगली का जादू बिखेरा जबकि खतरनाक डेविड मिलर (7) को सस्ते में निपटाया। कोहली ने डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लिया। इन दोनों के आक्रमण पर से हटने के बाद डुप्लेसिस और मौरिस अर्धशतकीय साझेदारी करने में सफल रहे।

कोहली ने फिर से चहल और कुलदीप को दोनों छोर से आक्रमण पर लगाया। 'चाइनामैन' कुलदीप ने मौरिस को गलत तरह से स्वीप करने की सजा बोल्ड करके दी। फेलुकवायो ने हालांकि अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया। डुप्लेसिस ने इस बीच बुमराह की गेंद पर एक रन लेकर 101 गेंदों पर अपना नौवां वनडे शतक पूरा किया।

भुवनेश्वर कुमार (71 रन देकर एक) काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने आखिरी ओवर में डुप्लेसिस के रूप में एकमात्र विकेट लिया, जिन्होंने लंबा शॉट खेलने के प्रयास में मिडऑफ पर कैच दिया। अंतत: दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी में 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए। 

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

આગળનો લેખ
Show comments