Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूत इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, गणतंत्र दिवस पर देगी जीत का तोहफा!

Webdunia
शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (14:53 IST)
माउंट मौंगानुई। भारत ने अपने क्रिकेट इतिहास में कभी 26 जनवरी को वनडे मैच नहीं जीता है और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली एकतरफा जीत से उत्साहित टीम इंडिया शनिवार को 26 जनवरी के दिन मेजबान टीम के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में देश को जीत का तोहफा देने के मजबूत इरादे से उतरेगी।


भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था और उसके बाद से भारत ने कभी 26 जनवरी को वनडे मैच नहीं जीता है। लगातार इतिहास के नए अध्याय रच रही कप्तान विराट कोहली की सेना अब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन भी नया इतिहास रचना चाहेगी।

भारत ने नेपियर में पहला वनडे बड़ी आसानी से 85 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत लिया था और अब उसकी नजरें इस बढ़त को दोगुना करने पर लगी होंगी जबकि मेजबान टीम पहले वनडे की हार को भूलते हुए सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की संभावना बताई जा रही थी लेकिन पहले वनडे में मेजबान टीम के बल्ले और गेंद से प्रदर्शन को देखकर ऐसा नहीं लगा कि वह भारत को चुनौती देने की स्थिति में है। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ उतरने से पहले श्रीलंका को 3-0 से फतह किया था लेकिन नेपियर में कीवी प्रदर्शन में कोई गंभीरता नहीं दिखाई दी।

भारत ने गेंदबाजी में उम्दा प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 38 ओवर में ही 157 रन पर निपटा दिया था और यह लक्ष्य ऐसा था जिसे हासिल करने में भारतीयों को कोई परेशानी नहीं हुई। न्यूजीलैंड को फरवरी 2017 के बाद से पहली बार घरेलू सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा और यह करारी हार मेजबानों को झकझोरने के लिए काफी होनी चाहिए। भारतीय टीम को दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के पलटवार से सतर्क रहना होगा।

नेपियर की हार के बाद कीवी बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों का तोड़ ढूंढने के लिए खासी मेहनत की होगी। भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और केदार जाधव ने आपस में सात विकेट लेकर मेजबानों को समर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया था जबकि पिच से स्पिनरों को ख़ास टर्न नहीं मिल रही थी। कप्तान केन विलियमसन को छोड़कर अन्य कोई कीवी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया था।

भारतीयों के लिए नेपियर मैच में सबसे अच्छी बात ओपनर शिखर धवन का मैच विजयी बड़ी पारी खेलना रहा था। भारत के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज शिखर, रोहित शर्मा और कप्तान विराट पिछले कुछ वर्षों में विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द रहे हैं।

विराट को पांच मैचों की सीरीज के चौथे और पांचवें तथा उसके बाद टी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया है, इसलिए विराट चाहेंगे कि इस मैदान पर 2-0 की बढ़त बनाई जाए और तीसरे मैच में सीरीज का निपटारा कर दिया जाए। इस मुकाबले में भारत उसी टीम को उतारेगा जिसने पिछला मैच जीता था।

संभावित टीमें :
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्तिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी/ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

गावस्कर ने बांधे जायसवाल की तारीफों के पुल, कहा बल्लेबाजी को लेकर अलग नजरिया पेश करता है

ICC और BCCI अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकार्ड की झड़ी

0 के बाद शतक, पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही जायसवाल ने जड़ा सैंकड़ा

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

આગળનો લેખ
Show comments