Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया दूसरा दिन, वापसी के लिए तीसरे दिन यह करना होगा टीम इंडिया को

न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया दूसरा दिन, वापसी के लिए तीसरे दिन यह करना होगा टीम इंडिया को
, शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (19:03 IST)
टिम साउदी (69 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद टाम लाथम (50 नाबाद) और विल यंग (75 नाबाद) की सलामी जोड़ी के बीच 129 रनों की शानदार शतकीय साझीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को मेजबान भारत की पहली पारी के 345 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में बगैर विकेट गंवाये 129 रन बना कर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल की।

ग्रीनपार्क मैदान पर पदार्पण टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर (105) के शानदार शतक के अलावा खेल का दूसरा दिन पूरी तरह मेहमान टीम के नाम रहा। न्यूजीलैंड की कातिलाना गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम के छह खिलाड़ी कल के स्कोर चार विकेट पर 258 रन में 87 रन जोड़कर लंच के कुछ समय बाद पवेलियन लौट गये।

खासकर बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन और बेहतर रहा। कहां यह अपेक्षा की जा रही थी कि टीम इंडिया के स्पिनर्स के सामने न्यूजीलैंड धाराशाही हो जाएगा। कहां दो सत्र में भी भारतीय गेंदबाजों को एक विकेट निकालने में मुश्किल महसूस हुई थी।

भारतीय कप्तान आंजिक्य रहाणे ने सलामी जोड़ी की साझीदारी को तोड़ने के लिये अपने सभी छह गेंदबाजों को लगाया मगर उन्हे निराशा हाथ लगी। इस बीच तीन मौके ऐसे भी आये जब टाम लाथम को फील्ड अंपायर ने आउट भी करार दिया मगर डीआरएस में तीनो बार फील्ड अंपायर को अपने निर्णय माफी के साथ वापस लेने पड़े।

जैसा की अंदेशा था कि न्यूजीलैंड और भारत के टेस्ट मैच में कभी भी कुछ भी हो सकता है। वैसा ही कुछ आज हुआ। पहले दिन मजबूत स्थिति में दिख रही टीम इंडिया दूसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई है।भारत को अगर तीसर दिन का खेल अपने पक्ष में करना है तो यह कुछ बातें अपने हक में करनी होगी।
webdunia

पहले सत्र में गुच्छे में लेने होंगे विकेट

तीसरे दिन का पहला सत्र दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा। अगर भारत कुछ विकेट ले लेता है जैसे आज न्यूजीलैंड ने भारत के लिए तो मैच में वापस आ सकता है। भारत की पहली कोशिश यह होनी चाहिए कि न्यूजीलैंड को अपने पहली पारी के स्कोर से आगे ना बढ़ने दे।

न्यूजीलैंड को बड़ी बढ़त देने से बचना होगा

अगर भारत न्यूजीलैंड की बढ़त को नहीं रोक पाता है तो उसे भी बड़ी बढ़त देने से रोकना होगा। 400 रनों के आस पास भी अगर न्यूजीलैंड ऑल आउट हो जाता है तो यह भारत के लिए एक अच्छी स्थिती होगी क्योंकि तब न्यूजीलैंड के पास सिर्फ 55 रनों की बढ़त होगी और भारत को दूसरी पारी में उसे पाटने का मौका मिलेगा।
webdunia

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड को चौथी बल्लेबाजी करनी है। इस कारण वह चाहेगी कि कल जितने रन बने उतना बेहतर। कल न्यूजीलैंड पूरा दिन खेलना चाहेगी ताकि भारत पर 100 या उस से ज्यादा रनों की बढ़त ले सके क्योंकि अंतिम बल्लेबाजी इस मैच में न्यूजीलैंड को करनी है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कमिंस ने कहा 'स्मिथ से अलग होगी मेरी कप्तानी, लेकिन उपकप्तान की मदद लूंगा'