Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

T20I World Cup में अब पाकिस्तान की जीत की मोहताज भारत, क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा उलटफेर?

WD Sports Desk
सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (12:30 IST)
गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में भारत को नौ रन से हराकर नॉकआउट में प्रवेश किया जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 54 रन) की अर्धशतकीय पारी भी टीम के काम नहीं आ सकी जिससे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसकी राह बहुत मुश्किल हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 151 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम हरमनप्रीत के अर्धशतक और दीप्ति शर्मा के 29 रन के बावजूद 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी।

एनाबेल सदरलैंड की अंतिम ओवर की गेंदबाजी से भारत जीत के करीब पहुंचकर हार गया। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। हरमनप्रीत (47 गेंद, छह चौके) फॉर्म में थीं, लेकिन दूसरे छोर पर चार विकेट गिर गये और चार रन ही बन पाये।

अब भारत को नॉकआउट में पहुंचने के लिए सोमवार को न्यूजीलैंड के नतीजे का इंतजार करना होगा और उम्मीद करनी होगी कि वह हार जाए। भारत के दो जीत और दो हार से ग्रुप ए में चार अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चारों मैच जीतकर आठ अंक से शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं न्यूजीलैंड के चार अंक हैं और उसे अंतिम चार में पहुंचने के लिए सोमवार को पाकिस्तान पर जीत दर्ज करनी होगी।


ALSO READ: IND vs NZ : पुरानी फुटेज देखकर ट्रेनिंग कर रहे हैं टीम साउदी, कोच ने कही भारतीय टीम को लेकर एक खास बात
ALSO READ: PAK vs ENG : शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव, बाबर सहित अफरीदी-नसीम की हुई छट्टी

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी के दौरान 11वें ओवर में ही इस ग्रुप ए से क्वालिफाय कर लिया था। सभी मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया 2.23 की रनरेट के साथ अंकतालिका पर शीर्ष पर है।

अंकतालिका को देखें तो भारत अब भी दूसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट .322 है। वहीं तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड का नेट रन रेट .282 है। इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड को आज पाकिस्तान के खिलाफ 20 रनों की जीत या फिर 18वें ओवर में मिली जीत भी सेमीफाइनल में पहुंचा देगी।

वहीं पाकिस्तान के लिए भी अभी पूरी तरह दरवाजे बंद नहीं हुए हैं लेकिन कप्तान सना फातिमा के जाने के बाद टीम और कमजोर हो गई है।डायना बेग भी बाहर हो चुकी हैं हालांकि उनकी जगह 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुकी नजीहा अल्वी को मंजूरी दे दी है।

पाकिस्तान की मौजूदा रन रेट -.488 है यानि कि भारत यह चाहेगा कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे, लेकिन वह जीत करीबी हो। अगर बहुत बड़े अंतर से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो पाकिस्तान ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

हालांकि यह ख्याली पुलाव ही है क्योंकि कागज पर न्यूजीलैंड पाकिस्तान से कहीं बेहतर टीम है लेकिन क्रिकेट में कभी कभी चमत्कार भी होते हैं।<>

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया में 2 BGT जीतने वाले कोच रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को दी यह सलाह

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

આગળનો લેખ
Show comments