Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

T20I World Cup में अब पाकिस्तान की जीत की मोहताज भारत, क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा उलटफेर?

T20I World Cup में अब पाकिस्तान की जीत की मोहताज भारत, क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा उलटफेर?

WD Sports Desk

, सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (12:30 IST)
गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में भारत को नौ रन से हराकर नॉकआउट में प्रवेश किया जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 54 रन) की अर्धशतकीय पारी भी टीम के काम नहीं आ सकी जिससे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसकी राह बहुत मुश्किल हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 151 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम हरमनप्रीत के अर्धशतक और दीप्ति शर्मा के 29 रन के बावजूद 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी।

एनाबेल सदरलैंड की अंतिम ओवर की गेंदबाजी से भारत जीत के करीब पहुंचकर हार गया। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। हरमनप्रीत (47 गेंद, छह चौके) फॉर्म में थीं, लेकिन दूसरे छोर पर चार विकेट गिर गये और चार रन ही बन पाये।

अब भारत को नॉकआउट में पहुंचने के लिए सोमवार को न्यूजीलैंड के नतीजे का इंतजार करना होगा और उम्मीद करनी होगी कि वह हार जाए। भारत के दो जीत और दो हार से ग्रुप ए में चार अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चारों मैच जीतकर आठ अंक से शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं न्यूजीलैंड के चार अंक हैं और उसे अंतिम चार में पहुंचने के लिए सोमवार को पाकिस्तान पर जीत दर्ज करनी होगी।


ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी के दौरान 11वें ओवर में ही इस ग्रुप ए से क्वालिफाय कर लिया था। सभी मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया 2.23 की रनरेट के साथ अंकतालिका पर शीर्ष पर है।

अंकतालिका को देखें तो भारत अब भी दूसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट .322 है। वहीं तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड का नेट रन रेट .282 है। इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड को आज पाकिस्तान के खिलाफ 20 रनों की जीत या फिर 18वें ओवर में मिली जीत भी सेमीफाइनल में पहुंचा देगी।

वहीं पाकिस्तान के लिए भी अभी पूरी तरह दरवाजे बंद नहीं हुए हैं लेकिन कप्तान सना फातिमा के जाने के बाद टीम और कमजोर हो गई है।डायना बेग भी बाहर हो चुकी हैं हालांकि उनकी जगह 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुकी नजीहा अल्वी को मंजूरी दे दी है।

पाकिस्तान की मौजूदा रन रेट -.488 है यानि कि भारत यह चाहेगा कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे, लेकिन वह जीत करीबी हो। अगर बहुत बड़े अंतर से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो पाकिस्तान ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

हालांकि यह ख्याली पुलाव ही है क्योंकि कागज पर न्यूजीलैंड पाकिस्तान से कहीं बेहतर टीम है लेकिन क्रिकेट में कभी कभी चमत्कार भी होते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IND vs NZ : पुरानी फुटेज देखकर ट्रेनिंग कर रहे हैं टीम साउदी, कोच ने कही भारतीय टीम को लेकर एक खास बात