Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

INDvsENG : 5वां टेस्ट : ईशांत-बुमराह की घातक गेंदबाजी से भारत की जोरदार वापसी

Webdunia
शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (00:30 IST)
लंदन। ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की आखिरी सत्र में घातक गेंदबाजी से भारत ने शुक्रवार को यहां शानदार वापसी करके इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच का पहला दिन पूरी तरह से अपने नाम कर दिया।
 
 
इंग्लैंड का स्कोर एक समय 1 विकेट पर 133 रन था लेकिन पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वह 7 विकेट पर 198 रन बनाकर जूझ रहा था। पहले 2 सत्र में विकेट से महरूम रहे ईशांत ने 28 रन देकर 3 और बुमराह ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने भी 57 रनों के एवज में 2 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला।
 
अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एलेस्टेयर कुक की धीमी लेकिन ठोस पारी और दूसरे छोर से मोईन अली के पिच पर टिके रहने के दृढ़ इरादों के कारण भारत पहले 2 सत्र में केवल 1 विकेट हासिल कर पाया लेकिन चाय के विश्राम के बाद एकदम से कहानी बदल गई। 
 
कुक ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की लेकिन वे पिछली 9 पारियों के बाद पहली बार अर्द्धशतक जमाने में सफल रहे। उन्होंने 190 गेंदें खेलकर 71 रन बनाए तथा इस बीच अपने सलामी जोड़ीदार कीटोन जेनिंग्स (23) के साथ पहले विकेट के लिए 60 और मोईन अली (50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की उपयोगी साझेदारियां कीं।
 
तीसरा सत्र पूरी तरह से भारत के नाम रहा जिसमें उसने 6 विकेट हासिल किए। बुमराह ने कुक और कप्तान जो रूट (0) को 4 गेंदों के अंदर पैवेलियन भेजकर भारत को वापसी दिलाई। कुक के लिए उनकी मूव करती गेंद बल्ले को चूमकर विकेट पर लगी जबकि बुमराह की इनस्विंगर रूट के समझ से परे थी। वह उनके पैड पर टकराई और जोरदार अपील पर अंपायर की उंगली उठ गई।
 
भारत ने मोईन और कुक के खिलाफ अपने दोनों रिव्यू गंवा दिए थे लेकिन रूट ने डीआरएस का सहारा लिया। उन्हें हालांकि इसका फायदा नहीं मिला और इंग्लैंड के कप्तान को बिना खाता खोले पैवेलियन लौटना पड़ा।
 
ईशांत ने अगले ओवर में जेमी बेयरस्टो को भी खाता नहीं खोलने दिया। उनकी ऑफ स्टंप से जाती गेंद को बेयरस्टो ने लाइन में आए बिना खेलने की कोशिश की और विकेटकीपर ऋषभ पंत को आसान कैच थमाया। बेयरस्टो पिछली 4 पारियों में तीसरी बार खाता नहीं खोल पाए और इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 133 रनों से 4 विकेट 134 रन हो गया।
 
बेन स्टोक्स (11) भी ज्यादा देर तक मोईन का साथ नहीं दे पाए। जडेजा की सीधी लेकिन अपेक्षाकृत तेज गेंद विकेट के ठीक सामने उनके पैड पर टकराई और अंपायर को फैसला देने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
 
मोईन की 170 गेंदों की धैर्यपूर्ण पारी का अंत आखिर में ईशांत ने किया। इस अनुभवी गेंदबाज ने उन्हें स्ट्रोक खेलने के लिए मजबूर किया और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पंत के दस्तानों में समा गई। ईशांत ने इसी ओवर में नए बल्लेबाज सैम कुरेन (0) को भी पैवेलियन की राह दिखा दी जिन्होंने पिछले मैच में अपनी 2 साहसिक पारियों से पांसा पलट दिया था।
 
ईशांत के अगले ओवर में जोस बटलर भी पैवेलियन लौट सकते थे। कैच की उनकी अपील पर अंपायर की उंगली भी उठ गई थी लेकिन रीप्ले से पता चला कि गेंद बल्ले से नहीं लगी थी। भारत ने 87 ओवर बाद नई गेंद ली, लेकिन इससे असर नहीं पड़ा। स्टंप उखड़ने के समय बटलर 11 और आदिल राशिद 4 रन पर खेल रहे थे। इससे पहले रूट के लगातार 5वें मैच में टॉस जीतने के बाद अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे कुक जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो भारतीय टीम ने उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' पेश किया।
 
जडेजा ने जेनिंग्स को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर टीम को पहली सफलता दिलाई। राहुल का श्रृंखला में यह 12वां कैच था। शमी को शुरू में मूवमेंट नहीं मिला लेकिन दूसरे स्पैल में उन्होंने काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की तथा कुक और मोईन को परेशान किया। भाग्य हालांकि उनके साथ नहीं था और अच्छे प्रयास के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिली।
 
इंग्लैंड ने पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया जबकि भारत ने चोटिल रविचन्द्रन अश्विन की जगह जडेजा और हार्दिक पंड्या के स्थान पर हनुमा विहारी को टीम में रखा। इंग्लैंड 5 मैचों की श्रृंखला में 3-1 से पहले ही अपने नाम कर चुका है।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

INDvsNZ: 201 रन 5 विकेट, दूसरे सत्र के बीच हुई बराबरी की टक्कर

આગળનો લેખ
Show comments