Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत को नहीं मिलेगा कोई अभ्यास मैच, कौन होगा ज्यादा प्रभावित?

Webdunia
शनिवार, 3 जून 2023 (16:28 IST)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7-11 जून तक (12 रिजर्व डे) लंदन के ओवल मैदान में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला जाएगा।  इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 जून से 31 जुलाई तक इंग्लैंड के खिलाफ 5 एशेज (Ashes) टेस्ट खेलेगी। WTC Final से पहले इन दोनों देशों में से कोई भी कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम बेकेनहैम में एक उच्च तीव्रता प्रशिक्षण शिविर से गुजरकर छह टेस्ट की तैयारी करेगी, जिसमें सेंटर-विकेट अभ्यास और नेट सत्र शामिल हैं। टीम के पूर्व कप्तान,  Allan Border, ऑस्ट्रेलिया के Practice Match न खेलने के इस निर्णय से ज़रा भी खुश नहीं है।

उन्होंने कहा है कि फाइनल मैच से पहले प्रैक्टिस मैच न खेलना 'खतरे से भरा' हुआ है। Fox Cricket से बात करते हुए उन्होंने कहा  'मुझे परवाह नहीं है कि आप नेट्स में कितनी मेहनत करते हैं, खेल के समय की जगह कोई नहीं ले सकता।'उन्होंने कहा, 'एशेज सीरीज से पहले कोई भी क्रिकेट नहीं खेलना सही नहीं लगता। मुझे लगता है कि यह खतरे से भरा है.यह गलत फैसला है।"

वहीँ टीम के विकेट कीपर Alex Carey ने कहा कि उनका यह फैंसला सही है या गलत यह बाद में ही पता चलेगा और इसके बारे में बात भी मैच के बाद ही की जा सकती है। उन्होंने आईसीसी से कहा "सभी खिलाडियों की हाल के दिनों में अलग-अलग प्रतिबद्धिताएं थी। हमारे कुछ खिलाडी यहाँ इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे थे, कुछ खिलाडी आईपीएल में बिजी थे और कुछ अपने परिवार के साथ समय गुज़ार रहे थे। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए हम सभी उत्साहित हैं और मुझे लगता है कि यह सवाल बाद में पूछा जाना चाहिए कि हमें अभ्यास मैच खेलना चाहिए था या नहीं। एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे लगता है कि हम मैच के लिए तैयार हैं।"
ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण लंदन के इस मैदान पर 38 टेस्ट में केवल सात ही जीत दर्ज कर पाई है। इस मैदान पर टीम की सफलता का प्रतिशत 18.42 है जो पूरे इंग्लैंड में सबसे खराब है।ऑस्ट्रेलिया पिछले 50 वर्षों में द ओवल में सिर्फ दो बार जीता है। दूसरी तरफ उन्होंने लॉर्ड्स में 29 मैच में 43.59 प्रतिशत की सफलता दर से 17 जीत हासिल की है जो मेजबान इंग्लैंड की 141 मैच में 39.72 प्रतिशत और दक्षिण अफ्रीका की 33.33 प्रतिशत की सफलता दर से बेहतर है।

हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया की सफलता का प्रतिशत 34.62, ट्रेंट ब्रिज में 30.43 और ओल्ड ट्रैफर्ड तथा एजबस्टन में क्रमश: 29.03 और 26.67 प्रतिशत है।दूसरी तरफ इस स्थल पर भारत का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। टीम ने दो जीत दर्ज की है और पांच मुकाबले हारे हैं जबकि सात टेस्ट ड्रॉ रहे। लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 2021 में यहां इंग्लैंड पर 157 रन की जीत से आत्मविश्वास से भरी होगी जो 40 वर्षों में इस स्थल पर टेस्ट मैच में उसकी पहली जीत थी।

IPL में जमकर खेले भारतीय ऑस्ट्रेलिया के खेले सिर्फ 3

आईपीएल 2023 में 10 टीमों में लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर हिस्सा लिया। अंतिम समय तक टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी यह ही कोशिश की लेकिन उनके सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने ही हिस्सा लिया। जिसमें से 1 जोश हेजलवुड ने तो सिर्फ आधे यानि कि 7 मैच खेले।

ऑस्ट्रलाियाई और भारतीय टीम को आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बीच सिर्फ 9 दिनों का समय मिला। जहां भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी थक हारकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने इंग्लैंड पहुंचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर खिलाड़ी खुद को इस खिताबी मुकाबले के लिए चुस्त हैं। ऐसे में अभ्यास मैच का ना होना संभवत सबसे ज्यादा भारतीय टीम को ही प्रभावित कर सकता है।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

આગળનો લેખ
Show comments