Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IND vs SA : रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार की ओपनिंग, 22 माह बाद साहा की वापसी

IND vs SA : रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार की ओपनिंग, 22 माह बाद साहा की वापसी
, बुधवार, 2 अक्टूबर 2019 (09:46 IST)
विशाखापत्तनम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 
भारत के लिए रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की। टी-20 और वनडे में भारत की पारी की शुरुआत की वाले रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में आज पहली बार ओपनिंग कर रहे हैं। टीम को रोहित से बड़ी उम्मीदें हैं।
 
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 28 मैचों की 48 पारियों में 1589 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। वह भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में 218 मैचों में 8686 रन बना चुके हैं जबकि 98 टी20 मैचों में उनके नाम 2443 रन हैं।  
 
रिद्धिमान साहा भी 22 माह बाद आज अपना पहला अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेल रहे हैं। उन्हें ऋषभ पंत के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सचिन तेंदुलकर ने रविचंद्रन अश्विन को बताया टीम का अहम अंग