रांची। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम टेस्ट में चौथे ही दिन मंगलवार को सुबह पारी और 202 रन के रिकॉर्ड अंतर से रौंद कर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 की ऐतिहासिक क्लीन स्वीप कर ली।
भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह पहली क्लीन स्वीप है। भारत की आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) में यह लगातार पांचवीं टेस्ट जीत है और उसके अब 240 अंक हो गए हैं। वह टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 पर है।
भारत को इस मैच में जीत से 40 अंक मिले। दक्षिण अफ्रीका का चैंपियनशिप में अभी खाता नहीं खुला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019 से 2021 तक खेली जाएगी।
इस चैंपियनशिप में टेस्ट खेलने वाले 12 में से 9 देश शामिल हैं। हर टीम 6 टेस्ट खेलेगी, जिनमें दो घरेलू मैदान पर 3 विदेशी मैदान पर होंगे। हर सीरीज 2 से 5 टेस्ट की होगी।
हर सीरीज में एक टीम अधिकतम 120 अंक हासिल कर सकती है। सबसे ज्यादा अंकों वाली 2 टीमों के बीच जून 2021 में लॉर्ड्स में फाइनल भिड़ंत होगी।