Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ICC ने ठुकराई BCCI की मांग, पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर करने से किया इनकार

ICC ने ठुकराई BCCI की मांग, पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर करने से किया इनकार
, सोमवार, 4 मार्च 2019 (11:26 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय से अलग-थलग करने की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मांग को खारिज कर दिया है। बीसीसीआई ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद आईसीसी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने वैश्विक संस्था और उसके सदस्य देशों से आतंकियों को शरण देने वाले देशों से संबंध तोड़ने की अपील की थी।

क्रिकेट की इस शीर्ष संस्था आईसीसी ने अपनी बैठक में बीसीसीआई के इस अनुरोध को स्वीकार करने से मना कर दिया। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस अनुरोध को लागू नहीं किया जा सकता है।

आईसीसी ने विश्व कप में हमारी सुरक्षा को प्रमुखता दी है, लेकिन पाकिस्तान वाली मांग को स्वीकार करने से मना कर दिया है। पुलवामा हमले के बाद सौरभ गांगुली और हरभजन सिंह जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने इस बात की मांग की थी कि भारत को विश्व कप में 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करना चाहिए।

उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय से अलग-थलग कर देना चाहिए। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया है। बोर्ड का कहना है कि वह इस मामले में सरकार के आदेशों का पालन करेगी। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इस स्टार भारतीय क्रिकेटर की पत्नी ने थामा BJP का दामन, बहन भी राजनीति में