Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मोहम्मद शमी ने बताया किस तरह कर रहे हैं वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने की तैयारी

WD Sports Desk
मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (11:27 IST)
Mohammed Shami Border Gavaskar Trophy : भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को कहा कि उन्हें अब जरा भी दर्द महसूस नहीं हो रहा है और अगले महीने शुरू होने वाले आस्ट्रेलिया के दौरे के चयन के लिए अपना दावा मजबूत करने के लिए उन्हें कम से कम एक या दो घरेलू मुकाबले खेलकर फिटनेस साबित करनी होगी।
 
शमी पिछले साल नवंबर में वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से नहीं खेले हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में समाप्त हुए भारत के शुरूआती टेस्ट के बाद नेट पर गेंदबाजी की। हालांकि कुछ दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुलासा किया था कि उनके घुटने में सूजन है जिससे पिछले साल लगी टखने की चोट से उबरने के लिए चल रहा उनका ‘रिहैबिलिटेशन’ प्रभावित हुआ।
 
‘यूजेनिक्स हेयर साइंसेस’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस 34 साल के गेंदबाज ने अपनी क्रिकेट यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘मैंने कल जिस तरह गेंदबाजी की, उससे मैं खुश हूं। मैं इससे पहले आधे ‘रन-अप’ से गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि मैं ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहता था। लेकिन कल मैंने पूरे ‘रन-अप’ से गेंदबाजी की। ’’

ALSO READ: DSP सिराज हो सकते हैं टीम इंडिया से बाहर, बल्लेबाजों को नहीं कर पा रहे गिरफ्तार

<

Now '100%' pain free, Mohammed Shami hopes to get a couple of Ranji Trophy matches under his belt ahead of India's Test tour of Australia

https://t.co/XqA5w1SGEF pic.twitter.com/kfhBJCT5Gs

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 21, 2024 >


 
शमी ने कहा, ‘‘मुझे अब कोई दर्द नहीं है। हर कोई लंबे समय से सोच रहा है कि मैं ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए जा पाऊंगा या नहीं लेकिन अभी इसमें थोड़ा समय है। ’’
 
पर्थ में 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत के दो हफ्ते पहले जाने की उम्मीद है जिससे शमी के पास बंगाल के लिए दो रणजी मैच में खेलने का काफी समय है।
 
बंगाल 26 अक्टूबर से घरेलू मैदान पर केरल से भिड़ेगा जबकि फिर छह नवंबर से कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलने के लिए बेंगलुरू जाएगा। क्या शमी बंगाल के अगले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं?
 
शमी ने कहा, ‘‘नहीं जानता कि मैं अगला मैच खेल सकता हूं या नहीं। लेकिन जिस दिन डाक्टर मुझे मंजूरी दे देंगे और मैं 30 में से 20 ओवर गेंदबाजी करने में सक्षम रहा तो मैं खेलूंगा। मैं आस्ट्रेलिया श्रृंखला से पहले ज्यादा समय मैदान पर बिताना चाहता हूं। ’’
 
शमी सिर्फ 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर एडीलेड टेस्ट का हिस्सा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं चाहता कि मैं यहां भारत में अपनी फिटनेस सही साबित कर दूं और ऑस्ट्रेलिया में वहां कुछ हो जाए। मैं वहां जाने से पहले अपनी फिटनेस के बारे में पूरी तरह सनिश्चित होना चाहता हूं। ’’
 
ऑस्ट्रेलिया में उछाल भरी पिचों पर भारत शमी की सेवाएं लेकर काफी खुश होगा। हालांकि रोहित ने कहा था कि वह फिटनेस के कारण शमी को महत्वपूर्ण श्रृंखला के लिए ले जाने के पक्ष में नहीं हैं।
 
शमी ने ऑस्ट्रेलिया के 2018 दौरे पर अहम भूमिका निभाई थी और वह जानते हैं कि वह टीम की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में सिर्फ यही चीज सुनिश्चित करना है कि मैं फिट रहूं और ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए मैं कितना मजबूत रह सकता हूं। मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया में किस तरह के आक्रमण की जरूरत होती है। ’’ (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

આગળનો લેખ
Show comments