Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कोहली की तरह आक्रामक हैं हरमनप्रीत, सहवाग की तरह करती हैं बल्लेबाजी

Webdunia
शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (14:35 IST)
चंडीगढ़। हरमनप्रीत कौर की बहन हेमजीत ने परिवार में इस बल्लेबाज की शानदार पारी के जश्न को बयां करते हुए कहा कि वह वीरेंद्र सहवाग की तरह बल्लेबाजी करती है और विराट कोहली की तरह आक्रामक है। 
 
हरमनप्रीत की विस्फोटकीय पारी से भारतीय टीम आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 171 रनों की शानदार पारी खेली जिससे भारत ने 36 रन से जीत दर्ज की। यह महिला क्रिकेट की महान वनडे पारियों में से एक भी रही जिससे पंजाब में मोगा स्थित उनके घर में जश्न का माहौल है।
 
मोगा में उनके घर में बीती रात से दोस्तों और शुभचिंतकों का परिवार को बधाई देने के लिए आना जारी है। पड़ोस में युवा ‘ढोल’ पर नाच रहे हैं जबकि परिवार के लोग मिठाइयां बांटने में व्यस्त हैं।
 
उनकी बहन ने कहा कि बचपन से ही वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रही है। उसकी रनों की भूख कभी खत्म नहीं होती और यह उसके स्ट्राइक रेट में भी दिखाई देता है। हेमजीत ने कहा कि हरमन हमेशा सकारात्मक रही है। मैदान पर वह हमेशा विराट कोहली की तरह बर्ताव करती है और उसकी तरह आक्रामक दिखती है, हालांकि मैदान के बाहर वह काफी शांत और संयमित है। 
 
शुरुआती दिनों से ही वह वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती है और उनकी तरह की बल्लेबाजी करती है। हरमनप्रीत की इस शानदार पारी के बारे में हेमजीत ने कहा कि अगर यह मैच बारिश से प्रभावित नहीं होता तो वह शायद दोहरा शतक भी लगा सकती थी और विपक्षी टीम के लिए और मुश्किल खड़ी कर सकती थी। 
 
इस बल्लेबाज की गुरुवार की पारी की तुलना कपिल देव की जिम्बाब्वे के खिलाफ 1983 विश्व कप अभियान के दौरान ऐतिहासिक 175 रन की पारी से की जा रही है। हेमजीत स्कूल में इंग्लिश की शिक्षिका है। उन्होंने कहा कि अगर हरमन की पारी की तुलना महान कपिल देव से की जा रही है तो यह उसके लिए काफी सम्मान की बात है। 
 
हरमप्रीत और उनकी बहन के लिए उनके पिता हरमंदर सिंह आदर्श रहे हैं। उन्होंने कहा कि उसके पहले कोच हमारे पिता रहे हैं। वे अच्छे क्रिकेटर थे, लेकिन कुछ कारणों से वे खेल में वहां तक नहीं पहुंच सके, जहां वे पहुंचना चाहते थे, लेकिन आज वे अपनी बेटी की वजह से अपना सपना साकार होते हुए देख रहे हैं। 
 
हरमंदर सिंह ने कहा कि हरमप्रीत ने उनसे वादा किया था कि भारत विश्व कप जीतेगा। हमें उसकी उपलब्धि पर काफी गर्व है। पूरे देश को उस पर गर्व है। इस क्रिकेटर की मां सतविंदर कौर ने कहा कि जब उसकी उम्र में लड़कियां बेपरवाह होती थीं तब वह घंटों अभ्यास करती थी। वह घर में भी और बाहर भी अभ्यास करती थी। हमें उस पर वर्ग है। (भाषा) 
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ कप्तान मंधाना ने चुनी न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी, हरमनप्रीत चोटिल

कप्तान की चली कोच की नहीं, केएल राहुल को रोहित शर्मा ने किया बाहर

Commonwealth Games से बड़े खेलों को हटाया जाना निराशाजनक: पीटी उषा

INDvsNZ पुणे टेस्ट में 3 बदलाव पर गावस्कर ने कहा, 'घबराई हुई है टीम इंडिया'

पहले सत्र में अश्विन ने दिलाई 2 सफलता, रिव्यू ना लेते तो हो जाता नुकसान

આગળનો લેખ
Show comments