Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

क्लासिक टेस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी ने रणजी ट्राफी में आंध्र प्रदेश की कप्तानी छोड़ी

रिकी भुई को मिली टीम की कमान

Hanuma Vihari
, शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (15:40 IST)
भारतीय खिलाड़ी हनुमा विहारी मौजूदा रणजी ट्राफी में आंध्र टीम की अगुआई नहीं करेंगे क्योंकि गुरुवार को वह कप्तानी से हट गये।शुक्रवार को आंध्र के ग्रुप बी मैच में मुंबई के खिलाफ रिकी भुई टीम की अगुआई कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विहारी का यह निजी फैसला थी और वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहते थे।
विहारी ने बंगाल के खिलाफ ड्रा रहे पहले मैच में 51 रन बनाये थे।

दिलचस्प बात है कि वह सत्र के शुरू होने से पहले मध्य प्रदेश में जाने का विचार कर रहे थे क्योंकि वह अपना अंतरराष्ट्रीय करियर पटरी पर लाने के लिए घरेलू कोच चंद्रकांत पंडित के मार्गदर्शन में खेलना चाहते थे।विहारी ने 16 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक से 33.56 के औसत से 839 रन बनाये हैं।

विहारी ने भारत के लिए पिछली बार 2022 में इंग्‍लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में मैच खेला था और अब उनकी नजरें भारत की टेस्‍ट टीम में दोबारा जगह बनाने पर है। विशाखापत्‍तनम में हुए पहले रणजी मैच में उन्होंने अकेली पारी में 51 रन बनाए थे। पिछले सीज़न में उन्‍होंने आंध्रा की कप्‍तानी करते हुए टीम को क्‍वार्टर फाइनल तक पहुंचाया था।

उन्‍होंने पिछले सत्र 14 पारियों में 35 की औसत से दो अर्धशतक समेत 490 रन बनाए थे। इसके बाद वह साउथ जोन के लिए दलीप ट्रॉफी और सौराष्‍ट्र के खिलाफ रेस्‍ट ऑफ इंडिया की ओर से ईरानी कप में खेले।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अखिल श्योराण को पुरुषों की 50 मीटर थ्री पोजीशन में स्वर्ण पदक