Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में यंग की कप्तानी पारी से न्यूजीलैंड ए ने वापसी की

भारत ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में यंग की कप्तानी पारी से न्यूजीलैंड ए ने वापसी की
, शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (16:19 IST)
हैमिल्टन। कप्तान विल यंग (नाबाद 117) की शतकीय पारी से न्यूजीलैंड ए ने भारत ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक शुक्रवार को यहां पांच विकेट पर 221 रन बना लिए।
 
 
दिन का खेल समाप्त होने के समय यंग के साथ थीओ वैन वोर्कोम (32) क्रीज पर उपस्थित थे। दोनों अब तक छठे विकेट के लिए 80 रन जोड़ चुके हैं। यंग ने 266 गेंद की नाबाद पारी में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 117 रन बनाए हैं। 
 
भारत ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मैच के 14 ओवर के बाद सलामी बल्लेबाज हैमिश रदरफोर्ड रिटायर हर्ट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 25 रन था। 
 
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टिम सीफेर्ट (16) को नवदीप सैनी (66 रन पर एक विकेट) ने चलता किया। रजनीश गुरबानी (36 रन पर दो विकेट) ने ग्लेन फिलिप (07) का विकेट लिया तो वही मोहम्मद सिराज (26 रन पर दो विकेट) ने राचिन रविंद्र (16) और कैम फ्लेचर (शून्य) को आउट कर न्यूजीलैंड ए को चौथा झटका दिया। 
 
गुरबानी ने इसके बाद डग ब्रेसवेल (09) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को संकट में डाल दिया। यंग और वोर्कोम ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए इसके बाद टीम को कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द