Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अब महिला क्रिकेट में भी बदलेगा कप्तान, स्मृति मंधाना को ODI की कमान सौंपने की उठी मांग

अब महिला क्रिकेट में भी बदलेगा कप्तान, स्मृति मंधाना को ODI की कमान सौंपने की उठी मांग
, गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (18:43 IST)
नई दिल्ली:बुधवार को ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान नियुक्त किया। टी-20 की कप्तानी रोहित शर्मा टी-20 विश्वकप के बाद संभाल ही चुके थे।

हालांकि अब ठीक ऐसे कदम की मांग महिला क्रिकेट में भी उठी गई है। एक पूर्व कप्तान ने कहा है कि मिताली राज की जगह सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को कमान सौंपी जाए। हालांकि यह मांग त्वरित प्रभाव से लागू करने की नहीं हुई है।

पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने कहा कि वनडे और टेस्ट कप्तान मिताली राज के अगले साल न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप के समापन के बाद संन्यास लेने पर भारतीय टीम की अगुआई के लिये स्मृति मंधाना आदर्श विकल्प होंगी।

हरमनप्रीत कौर 2016 के बाद टी20 कप्तान रहीं हैं लेकिन बल्लेबाज के तौर पर अनिरंतर प्रदर्शन के कारण लंबे प्रारूप में वह मिताली की जगह लेने के लिये पहली पसंद नहीं होंगी।वहीं मंधाना ने खुद को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल कर लिया है।
webdunia

शांता ने 1976 में पहली टेस्ट जीत में भारतीय टीम की अगुआई की थी। उन्होंने कहा, ‘‘मिताली के संन्यास लेने के बाद स्मृति आदर्श विकल्प होगी। वह भारत के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रही है और उसे देश का नेतृत्व करने का मौका दिया जाना चाहिए। ’’

शांता बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की शीर्ष परिषद की सदस्य भी हैं। उन्हें लगता है कि कप्तानी ने हरमनप्रीत की बल्लेबाजी को प्रभावित किया है और उनका मानना है कि भारत की सफलता के लिये इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी काफी अहम है।

मंधाना ने चार टेस्ट, 62 वनडे और 84 टी20 मैच खेले हैं। वह पिछले दिनों आस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग में खेली थीं जिसमें उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ एक शतक भी जड़ा था।
webdunia

हरमनप्रीत पिछले 12 महीनों से फॉर्म और फिटनेस से जूझ रही हैं। उन्होंने भी बिग बैश लीग में अच्छा किया था और यह देखना होगा कि वह अपनी इसी फॉर्म को शीर्ष स्तर पर भी जारी रखती हैं या नहीं।

भारत का अगला दौरा विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं का होगा। भारत 2017 विश्व कप में उप विजेता रहा था।

महिलाओं का चैलेंजर टूर्नामेंट गुरूवार को समाप्त हो रहा है। शांता ने कहा कि इस टूर्नामेंट ने दिखा दिया कि देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट से काफी प्रतिभायें दिखायी दीं जो महिलाओं के क्रिकेट के लिये अच्छा है। इससे यह भी दिखता है कि हम महिलाओं की आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के लिये तैयार हैं। ’

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बेन स्टोक्स की 14 में से सिर्फ 2 नो बॉल देख पाया अंपायर, दूसरे दिन हुए चोटिल (वीडियो)