पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न का 52 वर्ष की आयु में निधन
, शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (19:46 IST)
मेलबर्न। स्पिन गेंदबाजी को नई परिभाषा देने वाले ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके प्रबंधन की ओर से जारी बयान के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई। वे 52 वर्ष के थे।
फॉक्स स्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार वॉर्न के प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान जारी किया है कि वॉर्न का थाईलैंड में निधन हो गया और इसका कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है।
बयान में कहा गया कि शेन अपने आवास पर अचेत पाये गए। मेडिकल स्टाफ की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जांन नहीं बचाई जा सकी। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने इस मौके पर निजता बनाए रखने की अपील की है। समय आने पर आगे ब्योरा दिया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार वार्न ने 1992 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण करके 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिए। वहीं 194 वनडे में 293 विकेट चटकाए। आईपीएल के पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता था।
शेन वार्न की गिनती दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में होती थी। वार्न श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) के बाद टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए।
આગળનો લેખ