ब्रिजटाउन। जेम्स एंडरसन की दूसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 264 रन पर रोक दिया।
तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को एक अतिरिक्त स्पिनर के लिए अंतिम एकादश से बाहर रहना पड़ा। ऐसे में एंडरसन ने दोहरी भूमिका बखूबी निभाते हुए 24 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए। इनमें से तीन विकेट आखिरी सत्र में गिरे।
वेस्टइंडीज का स्कोर आखिरी सत्र से पहले चार विकेट पर 240 रन था। शाइ होप, रोस्टन चेस और शिमरोन हेटमायेर ने अर्द्धशतक लगाए। इसके बाद एंडरसन ने होप को विकेट के पीछे लपकवाया।
चेस और हेटमायेर ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े जब एंडरसन ने दूसरी नई गेंद से फिर विकेट चटकाया। चेय को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने स्लिप में लपका।