नेपियर। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान इस प्रारूप में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।
शमी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 56 मैचों में यह आंकड़ा पार किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को अपना सौवां शिकार बनाया।
शमी से पहले इरफान पठान ने 59 वनडे में 100 विकेट पूरे किए थे। जहीर खान ने 65, अजित अगरकर ने 67 और जवागल श्रीनाथ ने 68 मैचों में वनडे विकेटों का शतक पूरा किया था।