Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बड़े स्कोर के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा

बड़े स्कोर के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा
, सोमवार, 31 अगस्त 2020 (02:32 IST)
मैनचेस्टर। इयोन मोर्गन की कप्तानी पारी और डेविड मलान के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड ने रविवार को यहां बड़े स्कोर वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। तीसरा मैच एक सितंबर को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
 
इंग्लैंड के सामने 196 रन का लक्ष्य था। जॉनी बेयरस्टॉ (24 गेंदों पर 44 रन, 4x4, 6x2) ने टॉम बैटन (20) के साथ पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। इन दोनों के एक स्कोर पर आउट होने के बाद मोर्गन ने 33 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए तथा मलान (36 गेंदों पर नाबाद 54) के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़े। इससे इंग्लैंड ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन बनाकर जीत दर्ज की।
 
इससे पहले कप्तान बाबर आजम (44 गेंदों पर 56) और फखर जमां (22 गेंदों पर 36) ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। बाद में हफीज ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली तथा 36 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 69 रन बनाए जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले पाकिस्तान ने चार विकेट पर 195 रन बनाए।
 
बेयरस्टॉ और बैटन ने पावरप्ले के छह ओवरों में 65 रन जोड़े लेकिन इसके बाद गेंद संभालने वाले लेग स्पिनर शादाब खान (34 रन देकर तीन) ने अपने पहले ओवर में ही इन दोनों को पवेलियन भेज दिया। शादाब ने मोर्गन के खिलाफ भी पगबाधा के लिए डीआरएस लिया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
 
मोर्गन ने शादाब के अगले ओवर में छक्के से शुरुआत की और फिर किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज को नहीं बख्शा। शाहीन अफरीदी के एक ओवर में तो उन्होंने 20 रन बटोरे। इसी ओवर में छक्के से उन्होंने टी20 में 14वां अर्धशतक पूरा किया और फिर लगातार तीन चौके लगाए। इसके बाद उन्होंने हरीश रऊफ (34 रन पर दो) की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर कैच दिया, लेकिन तब तक टीम अच्छी स्थिति में पहुंच गई  थी।
 
मलान हालांकि क्रीज पर टिक रहे और उन्होंने अपना छठा अर्धशतक पूरा किया तथा अफरीदी पर विजई  चौका जड़ा। मलान ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। 
 
इससे पहले बाबर और जमां ने शुरू से हावी होने की रणनीति अपनाई, जिसमें वे सफल भी रहे। लेग स्पिनर आदिल राशिद (32 रन देकर दो) ने इन दोनों बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा।
 
जमां ने छक्का जड़ने के बाद इस स्पिनर की गेंद हवा में लहराई जबकि बाबर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 14वां अर्धशतक पूरा करने के बाद डीप मिडविकेट पर आसान कैच दिया। जमां ने 5 चौके और एक छक्का जबकि बाबर ने 7 चौके लगाए।
 
इसके बाद हफीज ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने शोएब मलिक (14) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। हफीज ने साकिब महमूद पर छक्का जड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन पूरे किए। मलिक के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले वह दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने।
 
हफीज ने इसके बाद टॉम कुर्रेन के एक ओवर में दो छक्के जड़े और फिर साकिब पर चौका लगाकर अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने आखिर में कुर्रेन की गेंद पर ही मोर्गन को कैच दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

लियोनल मेस्सी ने नहीं कराई Corona जांच, क्‍या बार्सिलोना से खत्‍म होगा रिश्‍ता...