Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीत की लय जारी रखना चाहेगा इंग्लैंड

श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीत की लय जारी रखना चाहेगा इंग्लैंड
, सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (15:30 IST)
कोलंबो। लय में चल रही इंग्लैंड की टीम अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारियों के साथ बुधवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे 5 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में जीत की लय जारी रखना चाहेगी।
 
 
वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज इंग्लैंड का श्रीलंका में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन उम्मीद है कि इस बार टीम दमदार प्रदर्शन करेगी, क्योंकि हाल के दिनों में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद ही लचर रहा है। अगले महीने खेले जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में हालांकि टीम इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देगी, जो 12 साल में पहली बार अनुभवी सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक के बिना मैदान में उतरेगी।
 
इंग्लैंड ने जुलाई में खेले गए अपने आखिरी एकदिवसीय श्रृंखला में भारत को 2-1 से हराया था। इससे पहले स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड को 1 मैच की श्रृंखला में 6 रन हराया, जो पिछले 18 महीने में इस टीम के लिए सबसे बुरा नतीजा रहा है।
 
इस साल जून में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवरों में 481 रन बनाए, जो अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों के लिए रिकॉर्ड है। चोट के कारण एशिया कप और उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में टीम से बाहर रहे कप्तान दिनेश चांदीमल ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 77 रन बनाकर फॉर्म में होने के संकेत दिया।
 
चांदीमल पर खुद अच्छा प्रदर्शन कर टीम के खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने की चुनौती भी होगी, जो एशिया कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों से एकतरफा मुकाबले में हार गई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टैरी ने संन्यास लिया