ENGvsPAK फिल सॉल्ट (45) और कप्तान जॉस बटलर (39) रनों की शानदार परियों तथा गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को आखिरी टी-20 मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज के दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे।
गुरुवार को खेले गये मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। बाबर ने 22 गेंद पर 36 रन तो रिजवान ने 16 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका। उस्मान खान (38), इफ़्तिखार अहमद (21), नसीम शाह (16) रन बनाकर आउट हुये। छह बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। पाकिस्तान की पारी 19.5 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से वूड, राशिद और लिविंग्स्टोन को 2-2 विकेट मिले। जोफ़्रा आर्चर,क्रिस जॉर्डन और मोइन अली ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
पाकिस्तान के 158 रन के जवाब में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 6.2 ओवर में 82 रन जोड़ डाले। फिल सॉल्ट ने 24 गेंद पर 45 रन, बटलर ने 21 गेंज पर 39 रन की पारी खेली। विल जैक्स 18 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुये। जॉनी बेयरस्टो (28) और हैरी ब्रूक (17) रन बनाकर कर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 158 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए।(एजेंसी)