Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार रन से हराया

Webdunia
शनिवार, 3 मार्च 2018 (17:29 IST)
वेलिंगटन। इंग्लैंड ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की बदौलत तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कप्तान केन विलियमसन के शतक के बावजूद न्यूजीलैंड को चार रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली। विलियमसन ने मध्यक्रम के ध्वस्त होने के बाद नाबाद 112 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 230 रन ही बना सकी।

न्यूजीलैंड के मध्यक्रम को ध्वस्त करने में उसके स्पिनरों मैन आफ द मैच आफ स्पिनर मोईन अली (36 रन पर तीन विकेट) और लेग स्पिनर आदिल राशिद (34 रन पर दो विकेट) की अहम भूमिका रही। इससे पहले न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड को 234 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड की ओर से लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने 53 रन देकर तीन जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 47 रन देकर दो विकेट चटकाए।

कोलिन डि ग्रैंडहोम ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम एक समय 21वें ओवर में दो विकेट पर 97 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसका स्कोर 25वें ओवर में छ: विकेट पर 103 रन हो गया।

विलियमसन और मिशेल सेंटनर (41) ने सातवें विकेट के लिए 91 रन जोड़कर टीम को जीत की दौड़ में बनाए रखा। टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए पांच ओवर में जीत के लिए सिर्फ 36 रन की दरकार थी लेकिन क्रिस वोक्स (40 रन पर दो विकेट) ने इनमें से तीन ओवर में सिर्फ 15 रन देकर इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित की। न्यूजीलैंड को वोक्स के अंतिम ओवर में 15 रन की जरूरत थी लेकिन विलियमसन 10 रन ही जुटा पाए। उन्होंने 143 गेंद की अपनी पारी में छ: चौके और दो छक्के मारे।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद इंग्लैंड के अधिकांश बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान इयोन मोर्गन 48 रन बनाकर इंग्लैंड की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे। जोस बटलर ने 23 गेंद में 29 रन बनाए लेकिन सोढ़ी ने उनकी पारी का अंत किया। इंग्लैंड ने शुरुआत धीमी की। जेसन राय 15 रन बनाने के बाद बोल्ट की गेंद पर पवेलिन लौटे जिससे आठ ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 25 रन था। न्यूजीलैंड ने 11वें ओवर में मिशेल सेंटनर के रूप में स्पिनर को आजमाया और उनकी पांचवीं गेंद पर ही जो रूट भाग्यशाली रहे जब विलियमसन ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया। रूट हालांकि 20 रन बनाने के बाद ग्रैंडहोम की गेंद पर मिडऑफ पर सोढ़ी को कैच दे बैठे।

सोढ़ी ने इसके बाद जानी बेयरस्टा को बोल्ड किया जिन्होंने 39 गेंद में 19 रन बनाए। इस समय टीम का स्कोर 17वें ओवर में तीन विकेट पर 68 रन था। मोर्गन और पिछले मैच में टीम की जीत के हीरो बेन स्टोक्स (39) ने चौथे विकेट के लिए 71 रन जोड़े लेकिन इस दौरान धीमी बल्लेबाजी की।

टिम साउथी ने मोर्गन को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 71 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा।  स्टोक्स भी सोढ़ी की गेंद पर लांग आफ पर कैच देकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बटलर और मोईन अली (23) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

334 रन जड़कर जिम्बाब्वे ने T20Is में बनाया सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले विकेटकीपर ऋषभ पंत

जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया, 8 पेनल्टी कॉर्नर और स्ट्रोक्स नहीं भुना पाया भारत

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की आलोचना करने वालों पर भड़के कोच गौतम गंभीर

INDvsNZ पुणे टेस्ट में करना होगा पलटवार, न्यूजीलैंड इतिहास रचने को तैयार

આગળનો લેખ
Show comments