Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मोइन अली के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते दूसरे T20I में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 45 रन से हराया

मोइन अली के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते दूसरे T20I में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 45 रन से हराया
, रविवार, 18 जुलाई 2021 (23:03 IST)
कप्तान जोस बटलर (59) की अर्धशतकीय पारी के बाद मोइन अली (36) और लियाम लिविंगस्टोन (38) की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां पाकिस्तान को 45 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर ली। 

पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर इंग्लैंड की पारी 19.5 ओवर में 200 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी।

बटलर ने मोइन के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़ने के बाद लिविंगस्टोन के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 39 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। मोइन अली ज्यादा आक्रामक रहे, जिन्होंने 16 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में एक छक्का और छह चौके जड़े। दोनों बल्लेबाजों को मोहम्मद हसनैन (51 रन पर तीन विकेट) ने पवेलियन भेजा।

 
पहले टी20 में शानदार शतक लगाने वाले लिविंगस्टोन ने 23 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को कप्तान बाबर आजम (22) और मोहम्मद रिजवान (37) ने अर्धशतकीय साझेदारी से अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही।

शादाब खान की 22 गेंद में 36 रन की नाबाद पारी के बाद भी पूरी टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई।

इंग्लैंड के लिए शाकिब महमूद ने तीन जबकि आदिल राशिद और मोईन ने दो-दो विकेट लिए। श्रृंखला का तीसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

STATS: भारत की जीत के साथ हुई रिकार्ड्स की बरसात, धवन और ईशान ने रचा इतिहास