वर्ल्ड कप के बाद लगभग एक साल से अधिक समय बीत चुका है, जब से भारतीय क्रिकेट टीम के पास कोच नहीं है। टीम इंडिया के नए कोच जल्दी ही उससे जुड़ने वाले हैं।
टीम इंडिया के लिए कई सारे देशी विदेशी नामों में कोच खोजने के बात यह उलझन सुलझती नजर आ रही है। कोच के लिए सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों वाली सलाहकार समिति राहुल द्रविड़ और जहीर खान के नाम पर सहमत होती दिख रही है। राहुल द्रविड़ को हेड कोच और जहीर खान को गेंदबाजी कोच के तौर पर चुना जा सकता है।
द्रविड और जहीर टीम इंडिया के अधिक सफल और पॉपुलर खिलाडियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे के साथ खेल चुके हैं। लगभग ये सभी खिलाड़ी इन दोनों को पसंद भी करते हैं।
भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी जहीर के कोच बनाए जाने की वकालत की। द्रविड़ ने हाल ही में अंडर 19 टीम के साथ अपनी धार साबित की और टीम वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची।
द्रविड़ के कहने पर ही जहीर को आईपीएल में कप्तानी मिली। उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम सभी को प्रभावित करने में सफल रही।
दिल्ली को जैसी सफलता अब मिल रही है, वैसी सफलता तो गैरी कर्स्टन, विविवयन रिचर्ड्स, मुश्ताक अहमद, एरिक सिमंस जैसे कोच-कसंलटेंट और गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, माहेला जयावर्देने जैसे कप्तान होने पर भी नहीं मिली थी।
द्रविड़ और ज़हीर दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तकनीक के ज्ञाता हैं और विदेशी पिचों पर भी बेहतरीन खेले हैं। बल्लेबाजी में द्रविड़ से शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा और गेंदबाजी में भुवनेश्वर-उमेश और ईशांत जैसे खिलाड़ियों को इनकी उपस्थिति से भरपूर लाभ होगा।