Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ध्रुव जुरेल की पारी की मदद से भारतीय टीम पहुंची इंग्लैंड के करीब

इस सीरीज में डेब्यू कर रहे Dhruv Jurel ने 149 गेंदों में 90 रन बनाए

ध्रुव जुरेल की पारी की मदद से भारतीय टीम पहुंची इंग्लैंड के करीब

WD Sports Desk

, रविवार, 25 फ़रवरी 2024 (12:08 IST)
Dhruv Jurel 90, IND vs ENG 4th Test Lunch Hindi News : एक वक्त पर टीम इंडिया बैकफुट पर थी लेकिन ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बैटिंग करियर की शानदार परियों ने टीम इंडिया को इंग्लैंड की लीड कम कराने में मदद की। इस वक्त टीम इंडिया इंग्लैंड से 46 रन पीछे है।

ALSO READ: कुलदीप यादव ने वो किया जो आधे बल्लेबाज न कर पाए, अंग्रेजों के छूटे पसीने

अपनी पहली पारी में टीम इंडिया ने 307 रन बनाए, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जो रुट (Joe Root) के शतक और इस सीरीज में पहली बार खेल रहे गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) की वजह से 353 रन बनाए थे।जो रुट 122 रन बनाकर नाबाद रहे थे और ओली रॉबिन्सन ने 58 रनों की पारी खेली थी।

भारत एक वक्त इंग्लैंड से काफी पीछे थी लेकिन धुर्व जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर मजबूत पार्टनरशिप की और भारतीय टीम को इंग्लैंड के स्कोर के थोड़ा करीब पहुंचाया। इस सीरीज में डेब्यू कर रहे ध्रुव जुरेल ने 149 गेंदों में 90 रन बनाए और कुलदीप यादव ने 131 गेंदों में 28 रन। दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाए यशस्वी जायसवाल ने (73)

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए डेब्यूटांट शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने।  उन्होंने 44 ओवर में 5 विकेट चटकाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा को मिले।  

राजकोट में डेब्यूकरते हुए 46 रन बनाने वाले जुरेल ने दबाव का अच्छी तरह से सामना करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 90 रन की पारी खेली और अपना पहला अर्धशतक जड़ा।
 
 
 
जुरेल ने Kuldeep (28) के साथ आठवें विकेट के लिए 76 और पदार्पण कर रहे Akash Deep (09) के साथ नौवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की।
 
 
 
जुरेल ने 96 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद Shoaib Bashir (119 रन पर पांच विकेट) और Tom Hartley (68 रन पर तीन विकेट) की इंग्लैंड की स्पिन जोड़ी के खिलाफ कुछ बड़े शॉट खेले।
 
 
 
जुरेल ने हार्टले की गेंद पर एक रन के साथ अर्धशतक पूरा किया। उन्हें 59 रन के स्कोर पर Ollie Robinson ने जीवनदान दिया जिसके बाद उन्होंने बशीर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कुलदीप यादव ने वो किया जो आधे बल्लेबाज न कर पाए, अंग्रेजों के छूटे पसीने