Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

देवधर ट्रॉफी के फाइनल में रहाणे और किशन ने ठोके शतक

देवधर ट्रॉफी के फाइनल में रहाणे और किशन ने ठोके शतक
नई दिल्ली , शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (17:25 IST)
नई दिल्ली। कप्तान अजिंक्या रहाणे (नाबाद 144) और विकेटकीपर ईशान किशन (114) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 210 रन की ओपनिंग साझेदारी की मदद से इंडिया सी ने इंडिया बी के खिलाफ देवधर ट्रॉफी के फाइनल में शनिवार को 7 विकेट पर 352 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
 
 
यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में इंडिया सी के ओपनरों ने 30.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को ठोस आधार दे दिया। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते इंडिया बी के गेंदबाजों की तबियत से धुनाई की। 
 
रहाणे ने 156 गेंदों पर नाबाद 144 रन में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने पूरे 50 ओवर तक अपनी टीम की पारी को अपने कन्धों पर संभाले रखा। रहाणे ने लिस्ट ए का अपना 10वां शतक बनाया। 20 वर्षीय किशन ने भी अपने कप्तान के साथ कदमताल करते हुए मात्र 87 गेंदों पर 114 रन में 11 चौके और छह छक्के उड़ाए। किशन अपना तीसरा शतक बनाने के बाद  टीम के 210 के स्कोर पर आउट हुए। 
 
शुभमन गिल ने 33 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 26 और सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्के उड़ाते हुए 39 रन ठोके। टीम के स्कोर में 17 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। 
 
इंडिया बी की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 52 रन पर 3 विकेट, दीपक चाहर ने 83 रन लुटाकर 2 विकेट और मयंक मारकंडे ने 70 रन पर 2 विकेट लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IND vs WI : भारत-विं‍डीज मैच का ताजा हाल