Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली में सुविधा से वंचित बच्चों के लिए क्रिकेट अकादमी शुरू

दिल्ली में सुविधा से वंचित बच्चों के लिए क्रिकेट अकादमी शुरू
, बुधवार, 9 जनवरी 2019 (21:14 IST)
नई दिल्ली। सुविधा से वंचित बच्चों के लिए एक क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की गई है, जिसका लक्ष्य इस खेल में प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाना है। हरगोपाल स्पोर्ट्स, कल्चर एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (खेल शाखा) के सहयोग से इस अकादमी की शुरुआत की है। यह अकादमी चाणक्यपुरी स्थित सर्वोदय स्कूल में शुरू की गई है।
 
 
स्थानीय विधायक कमांडो सुरिंदर सिंह ने अकादमी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल एसपी सिंह, अंतरराष्ट्रीय कोच उदय गुप्ते और हरगोपाल सोसायटी के महासचिव डीपी सिंह मौजूद थे।
 
सुरिंदर सिंह ने इस मौके पर आश्वासन दिया कि समाज के कमजोर वर्गों को पूरा समर्थन दिया जाएगा और योग्य खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। 
 
डीपी सिंह ने बताया कि हरगोपाल सोसायटी पिछले 11 वर्षों से हर साल सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती है। उन्होंने बताया कि यह अकादमी उन स्कूली बच्चों के लिए खुली है जो अकादमी फीस नहीं दे पाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रणजी ट्रॉफी में रिंकू और उपेंद्र ने ठोंके शतक, उत्तर प्रदेश ने खड़ा किया रनों का पहाड़