Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 60 रनों से हराया, पहले ही मैच में हारी स्मृति मंधाना की टीम

Webdunia
रविवार, 5 मार्च 2023 (19:42 IST)
मुंबई। कप्तान मेग लैनिंग (72) और शेफाली वर्मा (84) के विस्फोटक अर्द्धशतकों के बाद तारा नॉरिस (29/5) के पंजे की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रन से रौंदकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की।

लैनिंग-शेफाली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 162 रन की साझेदारी करके इस जीत की नींव रखी। शेफाली ने 45 गेंद पर 10 चौकों और 4 छक्कों के साथ 84 रन बनाए जबकि लैनिंग ने 43 गेंद पर 14 चौकों के साथ 72 रन की कप्तानी पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों के पैवेलियन लौटने के बाद मारिज़ाने काप (39 नाबाद) और जेमिमा रोड्रिग्स (22 नाबाद) ने दिल्ली को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान स्मृति मंधाना ने बैंगलोर को तेज शुरुआत दिलाई, हालांकि उनका विकेट गिरने के बाद टीम मैच से बाहर होती चली गई। स्मृति ने 23 गेंद पर 5 चौकों और एक छक्के के साथ 35 रन बनाए, जबकि एलीसे पेरी ने मध्य ओवरों में संघर्ष करते हुए 19 गेंद पर 5 चौकों के साथ 31 रन की पारी खेली।

अमेरिका की तारा नॉरिस ने बैंगलोर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ते हुए चार ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट लिए। एलीसे कैपसी ने दो जबकि शिखा पांडे ने एक विकेट चटकाया। इसके अलावा हीथर नाइट ने 34 और मेगन शूट ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया, हालांकि इस समय तक बैंगलोर मैच से बाहर हो चुका था।

बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन लैनिंग-शेफाली की जोड़ी ने जल्द ही उनके फैसले को गलत साबित कर दिया। दोनों ने पावरप्ले का लाभ लेते हुए पहले 6 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 57 रन जोड़ लिए।

पावरप्ले के बाद दो ओवर तक बैंगलोर ने दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों को शांत रखा, लेकिन शेफाली ने नौंवे ओवर में अपने हाथ खोलकर 22 रन बटोरे। उन्होंने अगले ओवर में मेगन शट्ट की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया और टीम को 100 रन तक भी पहुंचाया।

लैनिंग ने भी अगले ओवर में चौका जड़कर अपना पचासा पूरा किया। लैनिंग-शेफाली ने 14 ओवर में ही दिल्ली को 150 रन के पार पहुंचा दिया। बैंगलोर को दिल्ली की रफ्तार कम करने के लिए विकेट की सख्त जरूरत थी जो उसे हीथर नाइट ने दिलाया। नाइट ने 15वें ओवर में लैनिंग और शेफाली दोनों को पैवेलियन भेज दिया।

बैंगलोर ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गिरा दिए, हालांकि इसके बाद भी दिल्ली की रन गति नहीं रुकी। काप और रोड्रिग्स ने तीसरे विकेट के लिए 31 गेंद पर 60 रन जोड़ते हुए टीम को 223/2 के स्कोर तक पहुंचाया। काप ने 17 गेंद पर 3 चौकों और 3 छक्कों के साथ नाबाद 39 रन बनाए, जबकि जेमिमा ने 15 गेंद पर 3 चौकों के साथ 22 रन की अविजित पारी खेली।

बैंगलोर के लिए नाइट ने दोनों विकेट लिए, हालांकि उन्होंने अपने 3 ओवर में 40 रन भी दिए। इसके अलावा मेगन शट्ट ने अपने 4 ओवर में 45 रन दिए, जबकि प्रीति बोस के 4 ओवर में 35 रन बनाए गए। बैंगलोर को इस विशाल लक्ष्य के सामने मैच में बने रहने के लिए तेज शुरुआत की जरूरत थी।

कप्तान स्मृति मंधाना ने उन्हें यह शुरुआत दिलाई। उन्होंने सोफी डिवाइन के साथ मिलकर 4 ओवर में 41 रन जोड़ लिए। डिवाइन (11 गेंद, तीन चौके, 14 रन) ने पांचवें ओवर में हाथ खोलने चाहे लेकिन वह एलीसे कैपसी की गेंद पर शेफाली को कैच थमा बैठीं।

कैप्सी की फिरकी ने दिल्ली के लिए कमाल किया और मंधाना भी दो ओवर बाद उनका शिकार हो गईं। स्मृति का विकेट गिरने के कारण बैंगलोर की पारी धीमी पड़ गई। दसवें ओवर में एलीसे पेरी के प्रहार के बावजूद टीम आधी पारी के समापन तक 88 रन ही बना सकी।

पेरी अपनी 18 गेंद की पारी में 5 चौके लगाकर बैंगलोर के लिए संघर्ष कर रही थीं। इसी समय लैनिंग ने तारा को गेंद थमाई। तारा ने 11वें ओवर में पेरी के साथ-साथ दिशा कसाट का भी विकेट निकाला। उन्होंने अपने 4 ओवर पूरे होने से पहले ऋचा घोष, हीथर नाइट और कनिका आहूजा को भी आउट किया।

बैंगलोर 13 ओवर में 96 रन पर 6 विकेट गिरने के कारण मैच से बाहर हो चुका था, हालांकि नाइट और शूट ने मैच खत्म होने से पहले कुछ अच्छे शॉट खेले। नाइट ने 34 रन की अपनी पारी में 21 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के जड़े। शूट 19 गेंद पर 5 चौकों के साथ 30 रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली ने इस जीत के साथ 2 अंक हासिल कर लिए हैं और वह अंक तालिका में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे स्थान पर है।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

આગળનો લેખ
Show comments