Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बल्ले से चमके दीपक, नाबाद 69 रन बनाकर और 2 विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच

Webdunia
बुधवार, 21 जुलाई 2021 (00:12 IST)
श्रीलंका से हुए दूसरे वनडे में दीपक चाहर ने गेंदबाजी में जितना कमाल दिखाया उससे तिगुना कमाल उन्होंने बल्लेबाजी में दिखाया । उनकी अनोखी पारी की बदौलत ही भारत श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर सीरीज जीत पाने में कामयाब हुआ। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण उनको मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया। 
 
दीपक चाहर ने 8 ओवरों में 6 रनों की औसत से 53 रन दिए और 2 विकेट लिए। आज वह गेंदबाजी में थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन इसकी सारी कसर उन्होंने बल्लेबाजी में निकाल दी। क्रुणाल पांड्या के आउट होने के बाद क्रीज पर आए दीपक चाहर का आज से पहले वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर महज 12 रन का था। 
 
277 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा भारत 193 पर 7 विकेट गंवा चुका था, लेकिन दीपक चाहर तो आज जैसे काउंटर अटैक करने का मूड बना कर आए थे। वह एक दम मझे हुए बल्लेबाज की तरह गेंद को स्ट्राइक करते रहे और लक्ष्य भारत के करीब आता रहा। अंत में उन्होंने चौका लगाकर टीम इंडिया को एक हैरत अंगेज जीत दिलाई। 
<

Just silently sits in a corner to sip some water post his batting heroics 

What a knock tonight from Deepak Chahar  #TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/mWr2DY1zPA

— BCCI (@BCCI) July 20, 2021 >
दीपक की आक्रमक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के बीच जो नाबाद 84 रनों की साझेदारी की उसमें से 69 रन दीपक चाहर ने बनाए। दीपक ने इस पारी में आक्रमकता के साथ सूझबूझ भी दिखाई और अंतिम ओवर में स्पिनर हसरंगा पर कोई जोखिम नहीं लिया। 
 
नाबाद 69 रनों की पारी में दीपक चाहर ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। वह सिर्फ भारत के ही नहीं पूरे मैच के टॉप स्कोरर रहे। 82 गेंदो की यह पारी भारत को सीरीज जिता गई। वनडे में बनाया गया यह दीपक चाहर का पहला अर्धशतक भी था। इस पारी को वह लंबे समय तक याद रखेंगे। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

આગળનો લેખ
Show comments