Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

#Warner : वार्नर अब भी चोट से परेशान, तीसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध : लैंगर

#Warner : वार्नर अब भी चोट से परेशान, तीसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध : लैंगर
, रविवार, 27 दिसंबर 2020 (17:34 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को कहा कि टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अब भी अपनी चोटिल ग्रोइन (जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव) से पूरी तरह से नहीं उबरे हैं, जिससे भारत के खिलाफ 7 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी उनकी भागीदारी संदिग्ध है।

इस 34 साल के खिलाड़ी को भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में यह चोट लगी थी, जिसके बाद वह तीसरे एकदिवसीय और तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला और पहले दोनों टेस्ट मैचों से बाहर रहे।

चार मैचों की मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को वार्नर की कमी खल रही है और टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही है। यहां दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी पूरी टीम 195 रन पर आउट हो गई।

लैंगर ने चैनल सेवन के लिए रिकी पोंटिंग को दिए साक्षात्कार में कहा, वार्नर से ज्यादा पेशेवर शायद कोई और नहीं हो और वह सब कुछ कर रहे हैं, जो संभव है।लैंगर ने कहा कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि वार्नर तीसरे टेस्ट से पहले चोट से उबर जाएंगे।

उन्होंने कहा, मैच से पहले हमने उसे बल्लेबाजी अभ्यास करते देखा, उन्होंने आज दोपहर में भी एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट मैदान) में बल्लेबाजी की। वह बल्लेबाजी अभ्यास में अच्छा कर रहे हैं, लेकिन उनके ग्रोइन में अब भी समस्या है। हमें पता है कि उनकी मौजूदगी से टीम को कितना फायदा होगा।वार्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रही है, जिससे कोच काफी निराश हैं।

उन्होंने कहा, हम मैच में पकड़ नहीं बना पा रहे हैं। अगर आप पहले टेस्ट और इस मैच की पहली पारी को देखेंगे तो हम साझेदारी बनाने में नाकाम रहे हैं। हमें इस मामले में काफी सुधार करना होगा।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

#ICCAwards2020 : आईसीसी की दशक टेस्ट टीम के कप्तान विराट, वन-डे और टी-20 टीमों के कप्तान धोनी