Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

डेविड वॉर्नर ने फिर जीता ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष पुरस्कार

डेविड वॉर्नर ने फिर जीता ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष पुरस्कार
, सोमवार, 23 जनवरी 2017 (23:55 IST)
मेलबर्न। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने लगातार दूसरे वर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का शीर्ष व्यक्तिगत पुरस्कार हासिल किया हैं। उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को पीछे छोड़कर एलन बोर्डर मेडल हासिल किया। 
वॉर्नर चौथे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार दो वर्ष यह पुरस्कार हासिल किया। उनसे पहले रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क और शेन वॉटसन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। टेस्ट उप कप्तान वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैचों में शतक जड़े। सिडनी में टेस्ट मैच के पहले दिन शुरुआती सत्र में शतक जड़कर उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखवाया था। 
 
वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया का सीमित ओवरों का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी चुना गया। उन्होंने वनडे में इस दौरान 1388 रन बनाए जिसमें नौ शतक शामिल हैं। स्टार्क को वर्ष का टेस्ट खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने मतदान काल के दौरान 52 विकेट लिए। मेग लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष महिला क्रिकेटर का पुरस्कार जीता। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

साइना नेहवाल की निगाहें अब 'जर्मन ओपन' पर