Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गेंदबाजों ने दिलाई शानदार जीत : वार्नर

गेंदबाजों ने दिलाई शानदार जीत : वार्नर
हैदराबाद , शनिवार, 7 मई 2016 (11:08 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने आईपीएल-9 मुकाबले में गुजरात लॉयंस के खिलाफ मिली जीत का श्रेय अपनी टीम की शानदार गेंदबाजी को दिया। 
 
मेजबान कप्तान ने जीत के बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। उन्होंने सटीक लाइन लैंथ पर गेंद डालकर न केवल गुजरात के बल्लेबाजों को बांधे रखा बल्कि नियमित अंतराल पर विकेट निकालते हुए गुजरात को कम स्कोर पर रोककर जीत की आधारशिला रखी। गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैं बेहद खुश हूं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस विकेट पर 127 रन का लक्ष्‍य मुश्किल था। इस पिच पर 150 रन आदर्श स्‍कोर होता। हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए कम अंतराल में विकेट गंवा दिए थे लेकिन शिखर धवन ने लाजवाब बल्‍लेबाजी की। हमारे बल्लेबाजों ने आखिर में जिताकर ही दम लिया। हमें यहां प्रशंसकों का भी अपार समर्थन मिला जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। 
 
मैच में 28 रन पर 2 विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' बने भुवनेश्‍वर कुमार ने मैच के बाद कहा कि नई गेंद से शुरुआत करते हुए यदि आप 2-3 विकेट जल्‍दी निकाल दें तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। मेरा लक्ष्य गेंद को स्विंग कराने पर था जिस पर बल्लेबाजों को प्रहार करना आसान नहीं होता। मुझे खुशी है कि मैं अपनी योजना में सफल रहा और टीम की जीत में योगदान दे सका।
 
मैच में 17 रन पर 2 विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्‍ताफिजुर रहमान को कुछ टिप्स देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने उससे कुछ नहीं कहा। वह एक शानदार गेंदबाज है। उसकी स्‍लोअर गेंद समझना मुश्किल है और वह ऐसा गेंदबाज है, जो अंतिम ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करने में सक्षम है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सुरेश रैना बोले, खराब बल्लेबाजी से हारे मैच