Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'राम आ रहे हैं' लिखकर पूर्व पाक हिंदू स्पिनर ने दी नववर्ष की बधाई

'राम आ रहे हैं' लिखकर पूर्व पाक हिंदू स्पिनर ने दी नववर्ष की बधाई
, सोमवार, 1 जनवरी 2024 (16:17 IST)
पाकिस्तान के पूर्व हिंदू स्पिनर दानिश कनेरिया ने आज साल 2024 की बधाई भगवान राम को याद कर दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भगवान राम की तस्वीर शेयर की जिसपर लिखा था कि  राम आ रहे हैं। गौरतलब है कि 22 जनवरी को भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या में राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होगी।


कनेरिया पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले केवल दूसरे हिंदू खिलाड़ी हैं। उनसे पहले उनके मामा अनिल दलपत ने भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।

कनेरिया ने 61 टेस्ट में 34.79 की औसत से 261 विकेट लिए है। दलपत दानिश कनेरिया के मामा थे। कनेरिया को हालाँकि साल 2000 से 2010 के बीच सिर्फ 18 एकदिवसीय मैच खेलने का मौका मिला।

ऐसा रहा करियर

राइट आर्म लेगब्रेक गेंदबाज दानिश कनेरिया ने टेस्ट क्रिकेट में 261 विकेट झटके जो अब्दुल कादिर से 25 विकेट ज्यादा हैं। वसीम अकरम, वकार यूनिस और इमरान खान के बाद वे पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे टेस्ट गेंदबाज हैं।

दानिश कनेरिया ने 61 टेस्ट मैच खेले जबकि 19 वनडे मैच। उन्होंने पहला टेस्ट 29 नवम्बर 2000 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला और आखिरी टेस्ट भी इसी देश के खिलाफ 29 जुलाई 2010 में खेला।

हिंदू होने के कारण नहीं मिला ज्यादा मौका, अख्तर और अफरीदी पर लगाया था आरोप

दानिश कनेरिया ने 2005-06 भारत दौरे पर पाकिस्तान की जीत में एक अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि उन्होंने कई बार यह कहा कि हिंदू होने के कारण उन्हें अधिक मौके नहीं दिए।

उन्होंने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर इस ही कारण वनडे में ज्यादा मौके ना देने का आरोप लगाया था। इसके अलावा शोएब अख्तर ने भी यह बात कुबुली थी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हॉकी के T20 प्रारुप के विश्वकप के लिए भारत की पुरुष और महिला टीम की हुई घोषणा