Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोना का कहर: भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे हुए संक्रमित, नेट गेंदबाज भी चपेटे में

कोरोना का कहर: भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे हुए संक्रमित, नेट गेंदबाज भी चपेटे में
, सोमवार, 3 जनवरी 2022 (17:34 IST)
मुंबई: मुंबई के आलराउंडर शिवम दुबे और टीम के वीडियो विश्लेषक का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है। दुबे के स्थान पर साईराज पाटिल को मुंबई की 20 सदस्यीय रणजी टीम में शामिल किया गया है।

मुंबई की टीम से जुड़े सूत्रों ने सोमवार को पीटीआई से कहा, ‘‘हां, दो सदस्यों का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है तथा दुबे की जगह साईराज पाटिल को टीम में शामिल किया गया है।’’

दुबे ने अब तक भारत के लिये एक वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैचों के लिये मुंबई की शुरुआती टीम में शामिल किया गया था।

रणजी ट्राफी में 41 बार के चैंपियन मुंबई को एलीट ग्रुप सी में रखा गया है और वह अपने लीग मैच कोलकाता में खेलेगा।

नेट गेंदबाज के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड का ट्रेनिंग सत्र रद्द

सिडनी: इंग्लैंड की आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट की तैयारियों को एक और झटका लगा जब उसका एक नेट गेंदबाज कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया जिसके कारण टीम का ट्रेनिंग सत्र रद्द हो गया क्योंकि अन्य नेट गेंदबाजों को उसका करीबी संपर्क माना गया।

यहां मीडिया की खबरों के अनुसार पहले तीन टेस्ट में हार के साथ श्रृंखला गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम को उस समय झटका लगा है जब वे पूर्व एकदिवसीय कप्तान एडम होलियोक को टीम के कोचिंग स्टाफ से जोड़ने की योजना बना रहे हैं। चौथा टेस्ट पांच जनवरी से खेला जाएगा।
webdunia

इसी हफ्ते मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एशेज टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड दल के सभी सदस्य कोविड-19 परीक्षण में नेगेटिव आए। इससे पहले सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य और उनके परिवार के दो सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।पॉजिटिव नतीजों के कारण खेल की शुरुआत में विलंब हुआ था।

मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को पृथकवास में जाने को बाध्य होना पड़ा क्योंकि उनके परिवार का एक सदस्य कोविड पॉजिटिव पाया गया जिसके कारण मेहमान टीम चौथे टेस्ट के लिए बेहद सीमित कोचिंग स्टाफ के साथ तैयारी कर रही है।

तेज गेंदबाजी कोच जॉन लुईस, स्पिन मार्गदर्शक जीतन पटेल और स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच डेरेन वेनेस भी पॉजिटिव पाए गए हैं।आगामी मैच के लिए अब सहायक कोच ग्राहम थोर्प टीम के प्रभारी हैं।

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज थोर्प की मदद नॉटिंघमशर के एंट बोथा और इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जेम्स फोस्टर कर रहे हैं।गोल्ड कोस्ट में रहने वाले होलियोक को रविवार को मेहमान टीम से जुड़ने को कहा गया है।
webdunia

रविवार को हालांकि मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि 50 साल के होलियोक का एक करीबी संपर्क पॉजिटिव पाया गया है।दुनिया भर की तरह हाल के हफ्तों में आस्ट्रेलिया में भी कोविड मामलों में इजाफा हुआ है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अपनी टेस्ट कप्तानी को लेकर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान