Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के मुरीद हुए ट्रेविस हेड, कह दी यह बात

चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के मुरीद हुए ट्रेविस हेड, कह दी यह बात
, शनिवार, 8 दिसंबर 2018 (22:33 IST)
एडिलेड। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम के विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी ने दोनों देशों के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट में उदाहरण पेश किया है कि इस पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए।
 
पुजारी की बल्लेबाजी से सीख लेते हुए हेड ने 167 गेंदों में 72 रनों की पारी खेल शनिवार को तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 235 रन तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बारिश से प्रभावित पहले सत्र में टीम को 44 रन जोड़ने में मदद की। इससे पहले पुजारा ने मैच के पहले दिन 123 रनों की पारी खेलकर भारत के स्कोर को 250 रनों तक पहुंचाया था।
 
एडिलेड में जन्मे हेड ने कहा कि पुजारा ने इस पिच पर जैसी बल्लेबाजी की वह दूसरे बल्लेबाजों के लिए उदाहरण है। उन्होंने गेंद को अच्छे से छोड़ा और अच्छी रक्षात्मक तकनीक अपनाई। गेंद के पुराने होने के बाद उन्होंने ज्यादा रन जुटाए। उन्होंने स्विंग करती नई गेंद का सामना शानदार तरीके से किया।
 
पिच से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नैथन लियोन को काफी मदद मिल रही जिसे देखते हुए उन्होंने कहा कि पिच अब धीमी हो गई है और चौथी पारी में अश्विन की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा कि मैं अश्विन के खिलाफ रन बनाने की कोशिश कर रहा था। स्पिनरों को खेलने के मामले में मैंने दुबई में काफी कुछ सीखा है। मैं ऑफ स्पिनर के खिलाफ सकारात्मक था।
 
भारतीय टीम ने तीसरे दिन स्टंप तक 3 विकेट पर 151 रन बना लिए और उसकी कुल बढ़त 166 रनों की हो गई है। हेड को भरोसा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथी पारी में 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा कि चौथे और 5वें दिन यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है और 300 रन के लक्ष्य को आराम में हासिल किया गया है (घरेलू मैचों में)। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच : राजस्थान की असम पर बड़ी जीत