Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच रद्द

Webdunia
शुक्रवार, 2 जून 2017 (23:54 IST)
बर्मिंघम। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को हुआ ग्रुप एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और कोई नतीजा नहीं निकलने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल गए।

यह मुकाबला शुरुआत से ही बारिश की लुका-छिपी के बीच हो रहा था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 291 रन बनाये लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के शुरु होने से पहले एक बार फिर बारिश ने दखल डाला और लक्ष्य संशोधित करके 33 ओवर में 235 रन कर दिया गया था।
            
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत खराब रही और सातवें ओवर तक उसने 35 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। डेविड वॉर्नर तेज गति से रन बनाने के चलते 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर 27 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गये। टीम के 35 के स्कोर पर आरोन फिंच (आठ) भी आउट हो गए। उन्हें एडम मिल्ने ने आउट किया। 
            
मोएसिस हेनरिक्स (18) तीसरे विकेट के रूप में जब नौवें ओवर की समाप्ति पर टीम के 53 के स्कोर पर आउट हुए तभी फिर से बारिश शुरू हो गई। खेल के दोबारा शुरू न होने की स्थिति में अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया और दोनों टीमों को समान अंक मिल गए। ऑस्ट्रेलिया ने खेल रुकने तक तीन विकेट पर 53 रन बना लिये थे। कप्तान स्टीवन स्मिथ आठ रन पर नाबाद रहे।  मिल्ने को नौ रन पर दो विकेट मिला।
 
इससे पहले कप्तान केन विलियम्सन (100) के बेहतरीन शतक से न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में 291 रन का मजबूत स्कोर बनाया। मैच में बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 46 कर दी गई थी। न्यूजीलैंड की टीम 34 वें ओवर में दो विकेट पर 216 रन की स्थिति से 45 ओवर में 291 रन तक पहुंच गई।
             
टीम पूरे 46 ओवर नहीं खेल पाई। तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में 52 रन पर छह विकेट लिए और न्यूजीलैंड को 300 से पहले रोक लिया। हैजलवुड इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी में छह विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए।
                        
कप्तान विलियम्सन ने 97 गेंदों में 100 रन की आक्रामक पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। विलियम्सन का 112 मैचों में यह नौवां शतक था। विलियम्सन ने दूसरे विकेट के लिये ल्यूक रोंची (65) के साथ 77 रन और तीसरे विकेट के लिये रॉस टेलर (46) के साथ 99 रन की साझेदारी की। विलियम्सन ने अपने 50 रन 62 गेंदों में और 100 रन 96 गेंदों में पूरे किए।
                      
न्यूजीलैंड की पारी में 9.3 ओवर में एक विकेट पर 67 के स्कोर पर बारिश आई, जिसके कारण खेल रोक देना पड़ा। खेल शुरू होने पर ओवरों की संख्या घटाकर 46-46 कर दी गई। रोंची ने 43 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। रोंची का यह चौथा अर्धशतक था। टेलर ने 58 गेंदों में छह चौके लगाए। विलियम्सन 40 वें ओवर की पहली गेंद पर रनआउट हुए। इसके बाद रन गति बढ़ाने के चक्कर में कीवी बल्लेबाज अपने विकेट गंवाते चले गए।
                     
हैजलवुड ने मार्टिन गुप्तिल (26), नील ब्रूम (14), जेम्स नीशम (6), मिशेल सैंटनर (8) ,एडम मिल्ने (11) और ट्रेंट बोल्ट (0) के विकेट लिए। जॉन हेस्टिंग्स ने रोंची और टेलर को आउट किया। पैट कमिंस ने कोरी एंडरसन (8) का विकेट लिया। हेस्टिंग्स ने 69 रन पर दो विकेट और कमिंस ने 67 रन पर एक विकेट लिया।
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

આગળનો લેખ
Show comments